हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार को खेत में रास्ता निकालने के प्रशासन के निर्णय के खिलाफ पेड़ पर चढ़ गया. मामला 25SSW गांव का है. गांव का ही अनिल नाम का युवक हनुमानगढ़ के जिला कलक्ट्रेट में सुबह पेड़ पर चढ़ गया और उसने उपखंड अधिकारी की न्यायालय के निर्णय को गलत बताते हुए अपने खेत में गलत तरीके से आम रास्ता निकालने और अधिकारियों पर सुनवाई ना करने के आरोप लगाए.
वहीं युवक के पेड़ पर चढ़ने की सूचना पर जंक्शन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे और घण्टों की मशक्कत, समझाइश और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा और कोरोना के चलते पुलिस अब युवक स्वास्थ्य परीक्षण करवा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन को काफी मशक्त और सुरक्षा प्रबन्ध करने पड़े और युवक ने करीब 4 घण्टे पुलिस और प्रशासन की सांसें अटकाई रखी.
तहसीलदार दानाराम व जक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि फिलहाल युवक को 151 में पाबंद किया गया है अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है और जिस रास्ते की बात को लेकर ये युवक पेड़ पर चढ़ा है, वो रास्ता उपखंड अधिकारी की न्यायालय से निर्णय पारित हुआ है.
पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए शहर एसपी ने ली बैठक
बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक युवक सरपंच पति और अन्य पर प्रताड़ित और मारपीट के आरोप लगाते हुए पेड़ पर चढ़ गया था. जिसके बाद करीब 4 घण्टे तक पुलिस और प्रशासन को उसको नीचे उतारने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. कही न कही अपनी मांगे मंगवाने के लिए पानी की टंकियों के बाद अब जिले में पेड़ पर चढ़ने का ट्रेंड चल पड़ा है.