हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर 71वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने ध्वजारोहण कर की. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई. साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग झांकियां प्रदर्शित की गई.
खास बात ये कि हर झांकी एक संदेश दे रही. किसी झांकी के जरिए स्वच्छ भारत का संदेश तो किसी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. इसके अलावा स्वस्थ रहने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली निकाली गई, जो सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दे रही थी.
कार्यक्रम में पुलिस जवानों की ओर से घुड़सवारी के करतब भी दिखाए गए. महिलाओं और छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जिसमें पंजाबी और राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए गए. इस दौरान वीरांगनाओं और अलग -अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: हनुमानगढ़: गणतंत्र दिवस पर खास कार्यक्रम, रिहर्सल पूरी
मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस बधाई देते हुए कहा कि हमारे संविधान की खुशियों में सभी को शामिल होना चाहिए. वहीं नगर परिषद सभापति ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.