हनुमानगढ़. बुधवार को जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई. गनीमत रही की तीनों हादसों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पहला हादसा रावतसर थाना क्षेत्र के नोहर मार्ग पर हुआ. मैनावली गांव के बस स्टैंड के नजदीक ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
दूसरा हादसा लखूवाली गांव के पास हुआ. जिसमें 2 ट्रक आपस में टकरा गए. ट्रक और तेल से भरी लॉरी आमने-सामने टकरा गए जिससे तेल सड़क पर बिखर गया. आग लगने की संभावना को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां पहुंची. इसमें चालक और परिचालक ट्रक में फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए हनुमानगढ़ अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को कुचला, इलाज के दौरान मौत
तीसरा हादसा संगरिया मार्ग पर नगराणा गांव के पास हुआ. जिसमें दो कारों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें दोनों कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. लेकिन हादसे में ड्रग्स इंस्पेक्टर अमनदीप कौर सहित 4 लोग घायल हो गए. लेकिन सभी घायल अभी खतरे से बाहर हैं.
जिले में हुए तीन अलग-अलग एक्सीडेंट्स में कुल 7 लोग घायल हुए हैं. तीनों ही हादसों के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया. जिसे बाद में पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया.
अलवर में बाइक से टक्कर में राहगीर की मौत
शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 200 फुट रोड पर नमन होटल के समीप मंगलवार देर रात सड़क पर पैदल चल रहे ट्रक मिस्त्री की बाइक से टकराकर मौत हो गई. देर रात पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.