हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय प्रबंधन बड़े स्तर पर कार्रवाई में जुटा है. जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़ टाउन और हनुमानगढ़ जंक्शन के बीच सतीपुरा में 40 बीघा जमीन का आवंटन कर दिया है, और साथ ही जमीन को जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा के सुपुर्द भी कर दिया गया है.
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय ने भी मेडिकल कॉलेज के लिए सभी आवश्यक जानकारियां राज्य सरकार को भिजवा दी है, जिससे अब हनुमानगढ़ में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. स्थानीय निवासी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से ना केवल हनुमानगढ़ जिला, बल्कि पड़ौसी पंजाब और हरियाणा के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
मेडिकल कॉलेज के लिए हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर सतीपुरा में पुराने ईंट भट्टों की 40 बीघा जमीन आवंटित की गई है और इस स्थान से पंजाब सीमा करीब 45 किलोमीटर और हरियाणा सीमा मात्र 24 किलोमीटर ही है.
बता दें कि हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग वर्षों पुरानी है, और जिला चिकित्सालय में संसाधनों की कमी के चलते अधिकतर मरीजों को हनुमानगढ़ से बीकानेर या पंजाब के भटिण्डा रेफर करना पड़ता है, जिससे कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनने से ना सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि गंभीर मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा.