हनुमानगढ़. जिले के रावतसर के पास भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चूरू के गांव सोमासर से कुछ लोग पिकअप में सवार होकर सादुलशहर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शनिवार को वो अपने गांव वापस जा रहे थे. रावतसर के 29 डीडब्लूडी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार लोक परिवहन ने पिकअप को टक्कर मार दी.
इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. जिन्हें तुरंत रावतसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान 6 गंभीर घायलों को हनुमानगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- नागौर: सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोक परिवहन बस चालक ने ओवरटेक करते हुए पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी थी. इसमें बस चालक की घोर लापरवाही है. जिससे यह भीषण हादसा हुआ है. मृतकों के शव को रावतसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं तीन घायलों का रावतसर में इलाज जारी है. जबकि 6 घायलों का हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है.
वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सड़क हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना कर दी है. उनके आने के बाद में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.