ETV Bharat / state

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, दो हजार नशीली कैप्सूल के साथ पुलिस ने 2 को दबोचा - ईटीवी भारत की खबर

हनुमानगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे में इस्तेमाल होने वाले 2 हजार कैप्सूल जब्त किए हैं. साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हनुमानगढ़ में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2 smugglers arrested in Hanumangarh
2 हजार नशीली कैप्सूल जब्त
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:21 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में हेरोइन जैसे बढ़ते खतरनाक नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीले कैप्सूलों सहित गांव रोड़ांवाली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जंक्शन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना और उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था.

2 हजार नशीली कैप्सूल जब्त

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से नशे में इस्तेमाल होने वाले 2 हजार कैप्सूल जब्त किए. थानाप्रभारी ने बताया कि अरोपियों की पहचान जवाहर खान और नूर नबी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच जंक्शन पुलिस की जगह लखूवाली चौकी प्रभारी नवदीप सिंह करेंगे.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: क्वॉरेटाइन सेंटर से 4 संदिग्ध फरार, पुलिस ने तत्परता दिखाकर पकड़कर वापस लाई

प्रदेश के युवा धीरे-धीरे नशे की गर्त में जा रहे हैं. ताजा उदाहरण 2 दिन पहले गोलूवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां गोलूवाला पुलिस ने एक ऐसा चोर पकड़ा है जो सिर्फ अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए नशापूर्ति के लिए चोरी जैसा अपराध करता था. वहीं, नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर लोग आए दिन धरना प्रदर्शन करते हैं.

क्यों बढ़ रहा जिले में नशे का कारोबार...

हनुमानगढ़ के भूगोलिक क्षेत्र की बात करे तो ये जिला पंजाब और हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, जो तस्करों और अपराधियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. क्योंकि अपराधी अपराध को अंजाम देकर सीमा पार कर जाते हैं. फिर हनुमानगढ़ पुलिस सीमाओं की पेचीदगियों में उलझ कर रह जाती है. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी बच जाते हैं. यही वजह है की जिले में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है.

पढ़ेंः अलवरः तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हालांकि, पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन जिस प्रभावी ढंग से कार्रवाई होनी चाहिए वो नही कर पा रही है. लंबे समय से राज्य सीमाओं की पेचिदगियों को रोकने के लिए समाधान की बात करे तो बॉर्डर पर पुलिस चौकियों को स्थापित करने की बात काफी सालों से चल रही है, लेकिन धरातल पर अभी कुछ नहीं हो पाया है.

हनुमानगढ़. जिले में हेरोइन जैसे बढ़ते खतरनाक नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीले कैप्सूलों सहित गांव रोड़ांवाली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जंक्शन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना और उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था.

2 हजार नशीली कैप्सूल जब्त

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से नशे में इस्तेमाल होने वाले 2 हजार कैप्सूल जब्त किए. थानाप्रभारी ने बताया कि अरोपियों की पहचान जवाहर खान और नूर नबी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच जंक्शन पुलिस की जगह लखूवाली चौकी प्रभारी नवदीप सिंह करेंगे.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: क्वॉरेटाइन सेंटर से 4 संदिग्ध फरार, पुलिस ने तत्परता दिखाकर पकड़कर वापस लाई

प्रदेश के युवा धीरे-धीरे नशे की गर्त में जा रहे हैं. ताजा उदाहरण 2 दिन पहले गोलूवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां गोलूवाला पुलिस ने एक ऐसा चोर पकड़ा है जो सिर्फ अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए नशापूर्ति के लिए चोरी जैसा अपराध करता था. वहीं, नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर लोग आए दिन धरना प्रदर्शन करते हैं.

क्यों बढ़ रहा जिले में नशे का कारोबार...

हनुमानगढ़ के भूगोलिक क्षेत्र की बात करे तो ये जिला पंजाब और हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, जो तस्करों और अपराधियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. क्योंकि अपराधी अपराध को अंजाम देकर सीमा पार कर जाते हैं. फिर हनुमानगढ़ पुलिस सीमाओं की पेचीदगियों में उलझ कर रह जाती है. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी बच जाते हैं. यही वजह है की जिले में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है.

पढ़ेंः अलवरः तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हालांकि, पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन जिस प्रभावी ढंग से कार्रवाई होनी चाहिए वो नही कर पा रही है. लंबे समय से राज्य सीमाओं की पेचिदगियों को रोकने के लिए समाधान की बात करे तो बॉर्डर पर पुलिस चौकियों को स्थापित करने की बात काफी सालों से चल रही है, लेकिन धरातल पर अभी कुछ नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.