हनुमानगढ़. शहर की पुलिस लाइन के पास स्थित बाल सुधार संप्रेषण गृह से बुधवार को एक साथ फरार हुए 6 बाल अपचारियों में से एक को पुलिस ने उसी के घर से निरुद्ध कर लिया है. वहीं बाकी बचे 5 बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
बताया जा रहा है कि संप्रेषण गृह में पुताई का कार्य चल रहा था. जिसके चलते फरार अपचारियों के हाथ आरी और सीढ़ी लग गई और इसी का सहारा लेकर ये फरार हो गए थे. सबसे बड़ी बात की ये है कि संप्रेषण गृह में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और ना ही पुलिसलाइन के कर्मियों ने ध्यान दिया. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में 1 बाल अपचारी को उसी के घर से निरुद्ध कर लिया गया.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फरार
बता दें कि फरार अपचारियों के खिलाफ अलग-अलग थानों की पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस के मामलों में निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर बाल संप्रेषण गृह भिजवाया था. हालांकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन ना तो सुधार गृह के अधिकारियों और ना ही प्रशासन ने सबक लिया. जिसका नतीजा ये रहा कि फिर 6 अपचारी फरार हो गए.