डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है तो वहीं एक ही वार्ड या मोहल्ले से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आने के बाद कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. नगर परिषद डूंगरपुर के नवाडेरा और पातेला क्षेत्र में भी अब जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
उपखण्ड मजिस्ट्रेट डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा ने आदेश जारी कर नगरपरिषद डुंगरपुर के नवाडेरा वार्ड नंबर 2 पाटीदार मोहल्ला के आसपास और वार्ड नंबर 17 पातेला बापा स्कूल क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन और लोक शांति का खतरा की संभावना को देखते हुए जीरो मोबिलिटी जॉन घोषित किया है. इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी.
वहीं कर्फ्यू क्षेत्र घोषित करने के बाद नगर परिषद की ओर से बैरिकेटिंग करते हुए उस इलाके में आवाजाही बंद की जा रही है. वहीं पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें इन मोहल्लों में लगा दी गई है जो लगातार क्षेत्र में मोनिटरिंग कर रही है. इसके अलावा नगरपरिषद के न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 29 आंशिक, पटवा भवन, भजन पान वाले की गली में (सरकारी पीडब्ल्यूडी क्वाटर नंबर 148 से 155) तक के सामने वाले क्षेत्र की सीमा में जारी निषेधाज्ञा प्रत्याहरित की गई है.
इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा ने आदेश जारी कर तहसील क्षेत्र डूंगरपुर के राजस्व गांव आंतरी में पिपली चौक से गोल चौराहा के क्षेत्र में संभावित कोरोना संक्रमण (कोविड-19) होने से आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति का खतरा की संभावना को देखते हुए जीरो मोबिलिटी घोषित की है. आंतरी पिपली चौक से गोल चौराहा के 100 मीटर परिधि क्षेत्र की सीमा में जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र रहेगा. इस क्षेत्र के लोगो से घरो से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. गांव में वरदा थाना पुलिस की ओर से कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है.