डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार कोदरिया निवासी हेमराज ताबियाड ईंट के भट्टों पर काम करता था. सोमवार रात के समय वह अपने ईंट भट्टे पर सोया था. मंगलवार सुबह वह घर पर नहीं आया तो परिजन ईंट भट्टे पर तलाश करते हुए पहुंचे तो हेमराज वहां नहीं था. परिजनों ने जब आसपास ढूंढा तो भट्टे के पास एक नीम के पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
पढ़ें- जयपुर: कुएं में गिरने से सांड की हुई मौत, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बच पाया
इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई ओर भट्टे के पास कई लोग एकत्रित हो गए. परिजनों ने मामले की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इधर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.