डूंगरपुर: जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के घटखाना जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. युवक पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. घर से खाना खाकर वो पढ़ाई करने की बात कह घर से निकला था. लेकिन अगले दिन उसका शव मिलने से सब सदमे में हैं.
...और पुलिस को गच्चा दे गया बादशाह खान! जानें क्या है पूरा मामला
चौरासी झोथरी थाना पुलिस के अनुसार बदामीलाल रोत मीणा निवासी सेलज ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा बेटा राजू उर्फ राजेंद्र रोत (उम्र 26 वर्ष) आईटीआई ट्रेंड था. पिछले दिनों से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. 3 सितंबर की रात को खाना खाने के बाद वो पढ़ाई करने की बात कह, दूसरे घर में चला गया.
4 सितंबर को देर तक घर न लौटने पर राजू के पिता बदामीलाल उस घर पर पहुंचा, जहां वो नहीं था.परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
देर शाम, जंगलों में मवेशी चराने गए चरवाहों ने घटखाना के जंगल मे एक युवक का शव लटका देखा और गांव के लोगों को सूचना दी. जिस पर पिता बदामीलाल व गांव के लोग ढूंढते हुए पंहुचे तो शव की पहचान राजू उर्फ राजेंद्र के रूप में की.
घटना की सूचना पर झोथरी थाने की पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. मृतक के पिता बदामीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.