डूंगरपुर. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. इस अवसर पर समारोह की तैयारी को लेकर प्रदेश के जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया रविवार को डूंगरपुर पहुंचे और यहां विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली. बैठक में सभी सामाजिक पदाधिकारियों ने आयोजन पर विचार रखे और एकजुट होकर आदिवासी संस्कृति और परंपरा के साथ मनाने का निर्णय लिया.
वहीं, सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में सामाजिक प्रतिनिधियों के अलावा पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने आदिवासी दिवस समारोह के साथ होने वाले आयोजनों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने-अपने विचार रखे. इसके साथ ही आयोजन को भव्य बनाने के लिए सरकार और आदिवासी समाज की भागीदारी पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की मोनिका ने रचा इतिहास...किलिमंजारो पर्वत को 22 घंटों में किया फतह
इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने सभी आदिवासी संगठनों को मिलकर टीएसपी क्षेत्र में आरक्षण और अन्य मांगों के लिए एक मांग पत्र तैयार करने का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए टीएसपी क्षेत्र में कई संगठन काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी संगठनों का उद्देश्य एक है, लेकिन निजी स्वार्थ और अन्य कारणों से सभी अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं, जिसके चलते समाज का विकास नहीं हो पा रहा है. मंत्री बामणिया ने बैठक में आह्वान किया कि सभी संगठन विचारधारा से ऊपर उठकर आदिवासी दिवस के दिन एक मंच पर आए.
यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...
उधर, बैठक के बाद मंत्री बामणिया ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि सरकार की तरफ से 9 अगस्त को बेणेश्वर धाम पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही उदयपुर संभाग के सभी जिलों के आदिवासी नेता और समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे. समारोह में 50 हजार से ज्यादा आदिवासियों के आने की संभावना जताई जा रही है. समारोह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ ही आदिवासी संस्कृति को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.