डूंगरपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत डूंगरपुर शहर में आयोजित जागरूकता प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं नगर परिषद ने इस साल सर्वेक्षण में पहली रैंकिंग पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.
स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरण के लिए बुधवार को नगर परिषद सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रमों ओर प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सभापति अमृत कलासुआ और उपसभापति सुदर्शन जैन ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि डूंगरपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पहला स्थान दिलाने के लिए होटल, स्कूल और हॉस्पिटल में स्वच्छता रैंकिंग के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. वहीं जागरूकता के लिए पोस्टर, पेंटिंग, डांस प्रतियोगिता के साथ नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए गए थे. इन सभी आयोजनों में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया है. इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं और सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
सभापति ने शहरवासियों से आव्हान किया है कि आगामी सर्वेक्षण में डूंगरपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए हर शहरवासी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता इसकी मिसाल बननी चाहिए और यह लोगों की सहभागिता से ही संभव है.