डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने सरकार से लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रही है लेकिन जब सरकारी विभाग ही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाए तो दोष भी किसे दे. ऐसा ही कुछ मामला है शहर में रतनपुर रोड पर स्थित पावर हाउस का सामने आया है, जहा लोगों की भीड़ लग रही है लेकिन इस भीड़ को कम करने वाले जिम्मेदार ही खामोश है. ऐसे में से संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है.
डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है लेकिन लोग भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार सुबह डूंगरपुर शहर के बिजली विभाग कार्यालय में बिजली बिल जमा कराने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग लंबी-लंबी कतारों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खड़े दिखे. आंकड़ों के मुताबिक डूंगरपुर जिले में कोरोना जांच के लिए गए सैंपल में हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आ रहा है. ऐसे में बिना सोशल डिस्टेंस के घंटों कतारों में खड़े रहने वाले लोगों के भी बीमार होने की पूरी संभावना है. इधर मामले में बिजली विभाग की भी लापरवाही देखने को मिली. कार्यालय परिसर में लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए ना तो कोई गार्ड था, ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की हुई थी.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: कोरोना के 350 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 19 की मौत
इस मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा कि विभाग उनको कोई सुविधा नहीं दे रहा है. दूसरी ओर प्रशासन की नजर भी यहां जमा हो रही भीड़ पर नहीं है, जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.