डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत माडा क्षेत्र में बनी सड़कों के घटिया निर्माण को लेकर लोग शनिवार को कलेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे. इस सड़क का निर्माण 12 साल पहले हुआ था. लेकिन सड़क बार-बार टूट जाने के कारण 3 बार इसका पैच वर्क हो चुका है, फिर भी हालात ये हैं कि इन सड़कों पर चलना मुश्किल है.
ग्रामीणों ने बताया कि माता टेम्बा से सीदवई, सीदवाई से डेटको का वेला और कांकरादरा तक की सड़कों का निर्माण साल 2007 में करवाया गया था. ये सड़कें बनने के कुछ समय बाद ही टूट गई, जिसके बाद घटिया निर्माण कार्य को छुपाने के लिए पैचवर्क करवाया गया. इस तरह 12 सालों में सड़क का 3 बार पैचवर्क करवाया गया और घटिया निर्माण को दबाने की कोशिश की गई.
पढ़ें: कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि यह मार्ग काफी व्यस्त और हैवी ट्रैफिक वाला होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में सड़क की हालात यह है कि सड़क पर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गया है तो वहीं कंक्रीट बाहर निकल आई है.