डूंगरपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को पुलिस विभाग और जिला परिवहन विभाग की ओर से वाहन रैली निकाली गई. इस दौरान दुपहिया वाहनधारियों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया.
जिला पुलिस विभाग व परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को डूंगरपुर शहर में गेपसागर की पाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह, डीएसपी मनोज सामरिया, कोतवाली सीआई दिलीपदान ने बिना हेलमेट पहने वाहनधारियों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनाया. इसके बाद लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के बीच चुनावी पारा गर्म, बीजेपी ने नियुक्त किया चुनाव संयोजक
एसपी ने कहा कि हेलमेट पहनने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने से खुद की सुरक्षा की जा सकती है. इस अवसर पर दुपहिया वाहन रैली भी निकाली गई. रैली को एसपी सुधीर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हुए, जिन्होंने हैलमेट पहना हुआ था. वहीं वाहन के आगे सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों की जानकारी देने वाली तख्तियां लगी हुई थी. रैली शहर में तहसील चौराहा, कलेक्ट्री, अस्पताल रोड, नया बस स्टैंड होते हुए वापस गेपसागर की पाल पंहुची. इस दौरान वाहनधारियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करने का संदेश दिया गया.