ETV Bharat / state

डूंगरपुर स्थापना दिवस पर उत्सव की तरह मनेगा वागड़ महोत्सव - मेरा डूंगरपुर

डूंगरपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 से 8 नवंबर तक वागड़ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमे कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. वहीं शहर से लेकर गांवों तक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी उत्सव की मनाने की तैयारी की जा रही है.

Dungarpur Foundation Day
डूंगरपुर स्थापना दिवस
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:32 PM IST

डूंगरपुर. जिले में वागड़ महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद् के ईडीपी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिला कलक्टर रंजन ने कहा कि वागड़ महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ ही स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक भी होना चाहिये. जिससे पूरे जिले में उत्सवी माहौल बन सके. उन्होंने कहा कि यह उत्सव पूरे जिले का उत्सव है जिसमें अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये.

बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त विद्यालयों में ‘मेरा डूंगरपुर' थीम पर आधारित पेंटिग प्रतियोगिता, गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने और उनमें ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के चयनित बच्चों को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम में भागीदारी करवाने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक को भी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संगोष्ठी, महिला वार्ता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने, पंचायत विभाग को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर रंजन ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाने और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता के साथ पुनः बैठक आयोजित करने की बात कही, जिससे आमजन की भागीदारी को बढ़ाया जा सकें. बैठक में उन्होंने नगरपरिषद्, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस सहित समस्त विभागों के दायित्वों के बारें में भी चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान किये. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, डीएसपी अनिल मीणा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डूंगरपुर. जिले में वागड़ महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद् के ईडीपी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिला कलक्टर रंजन ने कहा कि वागड़ महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ ही स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक भी होना चाहिये. जिससे पूरे जिले में उत्सवी माहौल बन सके. उन्होंने कहा कि यह उत्सव पूरे जिले का उत्सव है जिसमें अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये.

बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त विद्यालयों में ‘मेरा डूंगरपुर' थीम पर आधारित पेंटिग प्रतियोगिता, गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने और उनमें ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के चयनित बच्चों को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम में भागीदारी करवाने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक को भी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संगोष्ठी, महिला वार्ता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने, पंचायत विभाग को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर रंजन ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाने और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता के साथ पुनः बैठक आयोजित करने की बात कही, जिससे आमजन की भागीदारी को बढ़ाया जा सकें. बैठक में उन्होंने नगरपरिषद्, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस सहित समस्त विभागों के दायित्वों के बारें में भी चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान किये. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, डीएसपी अनिल मीणा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.