डूंगरपुर. वागड़ महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को लक्ष्मण मैदान में दिनभर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. खेल प्रतिभाओं ने पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया. खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने किया.
जिला खेल अधिकारी जयंतीलाल ननोमा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तहत रस्सा-कस्सी, साफा बांधना, मटका दौड़ और बॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में पहला स्थान डूंगरपुर पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान इन्द्रखेत क्लब ने प्राप्त किया है.
यह भी पढे़ं. डूंगरपुरः विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
वहीं महिला वर्ग में रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहीं. द्वितीय स्थान नगर परिषद दल और किशनलाल गर्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 ने प्राप्त किया. इसी प्रकार मटका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अनिता भट्ट, द्वितीय कमला पटेल और तृतीय संगीता खराडी को मिला. इस प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक हेमेंद्र माली, महेश जोशी, अरविंद डामोर, सोमेश्वर भगोरा, दीपिका श्रीमाल और रमीला मीणा रहे.
यह भी पढे़ं. वागड़ महोत्सव में अनूठा कलेक्शन: कला और संस्कृति के साथ ही पुरातनकाल के औजार कर रहे आकर्षित
साफा बांधो प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने लिया भाग
वागड़ महोत्सव में गुरुवार को साफा बांधों प्रतियोगिता लक्ष्मण मैदान में आयोजित की गई. प्रतियोगिता में डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड और सुंदरपुर सरपंच तेजपाल पदमात सहित 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम हरिराम प्रजापत, द्वितीय रामचन्द्र प्रजापत और तृतीय सुखलाल पाटीदार ने प्राप्त किया.