डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पंचकुंडी गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से बाइक सहित चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.
कुआं थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 28 जून की रात को पंचकुंडी निवासी रमणलाल डामोर और उसकी पत्नी रात को अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाश घर में घुसे और दूसरे कमरे में रखी संदूक को तोड़कर उसमें रखे डेढ़ किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.
पढ़ेंः Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी थी और मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही थी. पुलिस ने पुराने शातिर बदमाशों और संदिग्धों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे, जिस पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया.
पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पारड़ा दरियाटी निवासी राजू दामा और बोड़ामली निवासी गिरीश परमार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए करीब 65 हजार रुपये कीमत के जेवर भी जब्त कर लिए हैं.
पढ़ेंः लापरवाही की पराकाष्ठा, जिंदा बच्ची को बताया मृत, दफनाने गए तो सुनी किलकारी
पुलिस ने आरोपियों से एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की है. पुलिस पूछताछ में जिस बाइक से चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वह बाइक भी चोरी की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमे ओर भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.