डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में पुराने शहर के माणक चौक में एक महिला और रघुनाथपुरा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 392 पर पहुंच गया है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि गुरुवार शाम को 120 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले ये दोनों लोग डूंगरपुर ब्लॉक से हैं. इसमें शहर के माणक चौक निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है जो पिछले दिनों ही अहमदाबाद से लौटी थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने उसे सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था. इसके अलावा दूसरा कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय युवक है जो रघुनाथपुरा गांव का रहने वाला है.
एक्शन मोड में आया चिकित्सा विभाग...
एक साथ दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला को कोविड अस्पताल और पुरुष को सुरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं और दोनों कोरोना पॉजिटिव केस की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वहीं, शहर के माणक चौक में पुलिस भी अलर्ट हो गई है और लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.
पढ़ेंः कोरोना से बचाओ भी और पार्टी का प्रचार भी, BJP नेता लगा के घूम रहे 'कमल' मास्क
बता दें कि गुरुवार को 2 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 392 पर पंहुच गया है. हालांकि, इसमें से 350 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.