डूंगरपुर. जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसमें दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. रामसागड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करते समय ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई. दोनों ही घटनाओं के बाद परिवारों में मातम का माहौल है.
जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के सामितेड गांव में चार्जिंग मोबाइल पर गाना सुनते समय मोबाइल ब्लास्ट होने से एक 12 साल के बालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार वागदरी निवासी 12 वर्षीय देवीलाल डामोर रामसागडा थाना क्षेत्र के सामितेड गांव में अपनी बुआ के घर आया हुआ था. बुआ के घर पर देवीलाल मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल पर गाने सुन रहा था.
अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. जिससे देवीलाल गंभीर घायल हो गया. घायल देवीलाल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में देवीलाल की मौत हो गई. इधर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया.
पढ़ें- सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सड़क पार करते समय कार की टक्कर से बालक की मौत...
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा गांव में सड़क क्रोस करते समय एक कार ने 10 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी. हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस के अनुसार कलाल घाटा निवासी 10 वर्षीय विकेश गमेती सामान लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान डूंगरपुर -गेंजी मार्ग पर कलाल घाटा गांव के पास सड़क पार करते समय एक कार ने विकेश को टक्कर मार दी. जिससे विकेश की मौत हो गई. कार चालक फरार हो गया. इधर सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.