डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में तिम्बुरवा स्कूल से आगे दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल से उदयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मानातलाई निवासी भरत और उसका भाई पंकज बाइक से अपनी बुआ के घर गए थे. शुक्रवार देर शाम दोनों भाई बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दरम्यान वागबोल निवासी आशीष डामोर किराणा का सामान लेकर घर लौट रहा था और तिम्बूरवा स्कूल से आगे दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में भरत, पंकज और आशीष तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद भरत अहारी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को डूंगरपूर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं पंकज और आशीष की हालत भी गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- SPECIAL : बीकानेर में 27 साल बाद नहीं होगा ऊंट उत्सव....होटल और पर्यटन व्यवसाय को लगा धक्का
घटना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे. शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर के बाहर मृतक के परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रही है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.