ETV Bharat / state

डूंगरपुर: फर्जी ग्राम सचिव बनकर दिया ठगी की 68 वारदातों को अंजाम..स्कूटी गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस

ग्राम सचिव बनकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली स्कूटी गैंग का डूंगरपुर की सागवाड़ा थाना पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सागवाड़ा, साबला और चितरी क्षेत्र में ठगी की 68 वारदातें कबूल की हैं.

Dungarpur news, cheating case in Dungarpur, Dungarpur police
डूंगरपुर में ठगी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस ने ग्राम सचिव बनकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली स्कूटी गैंग का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सागवाड़ा, साबला और चितरी क्षेत्र में ठगी की 68 वारदातें करना कबूल किया है. सागवाड़ा थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया की 16 नवम्बर को चिबुड़ा निवासी कल्पना ननोमा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह सब्जी बेचने के लिए सागवाड़ा आई थी और शाम के समय वापस घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी.

उसी दरम्यान स्कूटी सवार एक युवक ने खुद को पंचायत का सचिव बताते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया. उसके बहकावे में आकर वह स्कूटी पर बैठ गई. इसके बाद वह सागवाड़ा तहसील के सामने ले गया, जहां फोटो खिचवाने के लिए महिला के सोने की बालिया और अन्य आभूषण उतरा दिए और उसके पर्स में रखवाकर स्कूटी की डिक्की में रखवा दी. इसके बाद आरोपी अंदर जाने का कहकर आगे बढ़ा और फिर उसे धक्का देकर स्कूटी लेकर फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने से चूका

इसमें पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की. महिला के बताएं हुलिए, स्कूटी के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. वहीं सीसीटीवी फूटेज खंगाले और स्कूटी के नंबर के आधार पर खोजबीन की तो पुलिस को कई सुराग मिले. इसके बाद पुलिस ने दिवड़ा बड़ा निवासी दीपक पंचाल और मडकोला निवासी जशोदा मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने इसी तरह की सागवाड़ा थाना क्षेत्र में 49, साबला थाना क्षेत्र में 13 और चितरी थाना क्षेत्र में 6 वारदातें भी करना कबूल किया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस ने ग्राम सचिव बनकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली स्कूटी गैंग का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सागवाड़ा, साबला और चितरी क्षेत्र में ठगी की 68 वारदातें करना कबूल किया है. सागवाड़ा थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया की 16 नवम्बर को चिबुड़ा निवासी कल्पना ननोमा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह सब्जी बेचने के लिए सागवाड़ा आई थी और शाम के समय वापस घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी.

उसी दरम्यान स्कूटी सवार एक युवक ने खुद को पंचायत का सचिव बताते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया. उसके बहकावे में आकर वह स्कूटी पर बैठ गई. इसके बाद वह सागवाड़ा तहसील के सामने ले गया, जहां फोटो खिचवाने के लिए महिला के सोने की बालिया और अन्य आभूषण उतरा दिए और उसके पर्स में रखवाकर स्कूटी की डिक्की में रखवा दी. इसके बाद आरोपी अंदर जाने का कहकर आगे बढ़ा और फिर उसे धक्का देकर स्कूटी लेकर फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने से चूका

इसमें पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की. महिला के बताएं हुलिए, स्कूटी के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. वहीं सीसीटीवी फूटेज खंगाले और स्कूटी के नंबर के आधार पर खोजबीन की तो पुलिस को कई सुराग मिले. इसके बाद पुलिस ने दिवड़ा बड़ा निवासी दीपक पंचाल और मडकोला निवासी जशोदा मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने इसी तरह की सागवाड़ा थाना क्षेत्र में 49, साबला थाना क्षेत्र में 13 और चितरी थाना क्षेत्र में 6 वारदातें भी करना कबूल किया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.