आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर में एटीएम को तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की है. स्थानीय लोगों ने एटीएम तोड़ने की आवाज सुनी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
आसपुर कस्बे में गुरुवार रात ढाई बजे चोर कैलाश होटल के पास एक निजी बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. देर रात हथौड़ों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस एटीएम में पहुंची तो देखा कि मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन सफल नहीं होने पर चोर भाग गए. शुक्रवार सुबह बैंक के अधिकारी और मैनेजर मौके पर पहुंचे, बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि एटीएम में करीब 15 लाख रुपए थे.
पढ़ें: अजमेर: धार्मिक कार्यक्रम नियमों की अवहेलना पर तीन गिरफ्तार
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जिस एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था वो सूनसान गली में है. उधर लोगों की आवाजाही ज्यादा नहीं होती है. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.