डूंगरपुर. आसपुर डीएसपी ने गेंहू से भरे 2 ट्रकों को संदेह के आधार पर पकड़ा है. दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर के होने पर उसके गोदाम को सीज कर (Ration dealer warehouse sealed in Dungarpur) दिया गया है. गोदाम के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रसद विभाग बुधवार को ट्रकों से मिले गेंहू के साथ गोदाम के स्टॉक की जांच करेगा.
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि आसपुर डीएसपी की ओर से गेंहू से भरे 2 ट्रक हथाई गांव के पास पकड़े हैं. दोनों ट्रकों में तस्करी का गेंहू होने की आशंका के चलते दोवड़ा थाने में रखवाया गया है. पुलिस की सूचना पर मौके पर जाकर जांच की गई. ट्रकों में लूज गेंहू भरा हुआ है.
पढ़ें: कोटा: ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगा गेहूं से भरा ट्रक
रसद अधिकारी ने बताया कि जांच में दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर वागजी पटेल के होना पाया गया. इस पर डीलर वागजी के गोदाम की जांच की गई. प्रारंभिक जांच में स्टॉक में गड़बड़ी सामने आ रही है. इस कारण डीलर के गोदाम को सील कर दिया है. गोदाम के बाहर पुलिसकर्मियों के पहरा लगाया गया है ताकि किसी तरह की हेरफेर नहीं हो सके.
पढ़ें: Udaipur road accident : हैंड ब्रेक लगाकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था चालक..ढलान बन गई 'मौत'
रसद अधिकारी ने बताया कि बुधवार को ट्रक में भरे लूज गेंहू का वजन करा इसके परिवहन की जांच की जाएगी. डीलर के गोदाम में भरे गेंहू की बोरियों का भी वजन करा स्टॉक रजिस्टर की जांच की जाएगी. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी मिली, तो डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.