ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टलाः स्कूली बच्चों को ले जा रहा ट्रक पानी में बहा, लोगों ने रस्सी के सहारे बचाया - Dungarpur News

जिलेभर में भारी बारिश के कारण शनिवार को सड़कों पर पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गए. वहीं डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर बारिश के कारण रामपुर के पास पुलिए पर पानी बहने लगा. जहां कई वाहन चालक पानी के तेज बहाव में भी वाहन को उतारते नजर आए.

ट्रक पानी में बहा, Truck shed in water
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:23 PM IST

डूंगरपुर. जिलेभर में भारी बारिश के कारण शनिवार को सड़कों पर पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गए. वहीं डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर बारिश के कारण रामपुर के पास पुलिए पर पानी बहने लगा. इस दौरान कई वाहन चालक पानी के तेज बहाव में ही वाहन को उतारते नजर आए.

स्कूली बच्चों को ले जा रहा ट्रक पानी में बहा

वहीं एक ट्रक चालक ने भी पानी के बहाव में ही ट्रक को निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण ट्रक बह गया. जिससे ट्रक पुलिए से नीचे उतरकर लटक गया. बता दें कि ट्रक में करीब 15 स्कूली बच्चे सवार थे जिनकी जान खतरे में आ गई.

वहीं ट्रक में सवार बच्चों के हल्ला मचाने से मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौजूद लोग बच्चों को बचाने में जुट गए. जिसके बाद रस्सी के सहारे एक-एक बच्चे को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

कॉलरा तालाब में युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस

भारी बारिश के कारण जिले के कॉलरा तालाब के पानी में युवक के बहने से हड़कंप मच गया है. घटना के बाद बारिश के चलते मुश्किल से सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुच पाई. बताया जा रहा है कि कॉलरा तालाब के किनारे खड़े 35 वर्षीय धनपाल गमेती के बहने की पुष्टि हुई है. जहां मौके पर पुलिस और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

बोडिगामा बड़ा में घरों में घुसा पानी

भारी बारिश के कारण आसपुर क्षेत्र के बोडिगामा बड़ा गांव के कई घरों में बारिश का पानी दहलीज को पार कर अंदर घुस गया. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं लोगों को घर से पानी निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

धावड़ी पुलिये पर पानी बहने से देवसोमनाथ मार्ग अवरुद्ध

बारिश के कारण डूंगरपुर- देवसोमनाथ मार्ग पर धावड़ी पुलिए पर भी पानी बहने लगा. पुल पर करीब 10 से 15 फीट तक पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और वाहनों का जाम लग गया. जिसके बाद देर रात पुल पर पानी बहने के कारण लोग जिस किनारे पर थे वहीं फंस गए. वहीं सुबह स्कूल गए बच्चों की बसें भी फंस गई. जिस कारण देवसोमनाथ, ओड़वाड़िया के बच्चों को दूसरे गांव में ही ठहराया गया.

डूंगरपुर. जिलेभर में भारी बारिश के कारण शनिवार को सड़कों पर पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गए. वहीं डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर बारिश के कारण रामपुर के पास पुलिए पर पानी बहने लगा. इस दौरान कई वाहन चालक पानी के तेज बहाव में ही वाहन को उतारते नजर आए.

स्कूली बच्चों को ले जा रहा ट्रक पानी में बहा

वहीं एक ट्रक चालक ने भी पानी के बहाव में ही ट्रक को निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण ट्रक बह गया. जिससे ट्रक पुलिए से नीचे उतरकर लटक गया. बता दें कि ट्रक में करीब 15 स्कूली बच्चे सवार थे जिनकी जान खतरे में आ गई.

वहीं ट्रक में सवार बच्चों के हल्ला मचाने से मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौजूद लोग बच्चों को बचाने में जुट गए. जिसके बाद रस्सी के सहारे एक-एक बच्चे को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

कॉलरा तालाब में युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस

भारी बारिश के कारण जिले के कॉलरा तालाब के पानी में युवक के बहने से हड़कंप मच गया है. घटना के बाद बारिश के चलते मुश्किल से सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुच पाई. बताया जा रहा है कि कॉलरा तालाब के किनारे खड़े 35 वर्षीय धनपाल गमेती के बहने की पुष्टि हुई है. जहां मौके पर पुलिस और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

बोडिगामा बड़ा में घरों में घुसा पानी

भारी बारिश के कारण आसपुर क्षेत्र के बोडिगामा बड़ा गांव के कई घरों में बारिश का पानी दहलीज को पार कर अंदर घुस गया. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं लोगों को घर से पानी निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

धावड़ी पुलिये पर पानी बहने से देवसोमनाथ मार्ग अवरुद्ध

बारिश के कारण डूंगरपुर- देवसोमनाथ मार्ग पर धावड़ी पुलिए पर भी पानी बहने लगा. पुल पर करीब 10 से 15 फीट तक पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और वाहनों का जाम लग गया. जिसके बाद देर रात पुल पर पानी बहने के कारण लोग जिस किनारे पर थे वहीं फंस गए. वहीं सुबह स्कूल गए बच्चों की बसें भी फंस गई. जिस कारण देवसोमनाथ, ओड़वाड़िया के बच्चों को दूसरे गांव में ही ठहराया गया.

Intro:डूंगरपुर। जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर बह रहे है तो वहीं पानी के तेज बहाव के साथ ट्रक पुलिये से नीचे उतर गया, जिसमें कुछ स्कूली बच्चें सवार थे, लेकिन लोगो की सूझबूझ से बच्चों को बचा लिया गया।Body:डूंगरपुर जिलेभर में भारी बारिश के कारण शनिवार को सड़कों पर पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गए। डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर बारिश के कारण रामपुर के पास पुलिये पर पानी बहने लगा। इस दौरान कई वाहनधारी खतरा मोल लेते हुए पानी के तेज बहाव में ही वाहन को उतारते नजर आए। एक ट्रक चालक ने भी पानी के बहाव में ही ट्रक को निकालने का प्रयास किया तो ट्रक बह गया। जिससे ट्रक पुलिये से नीचे उतरकर लटक गया। ट्रक में करीब 15 स्कूली बच्चे भी सवार थे और उनकी जान पर बन आई।
इस दौरान ट्रक में सवार बच्चों के हल्ला मचाने से मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौजूद लोग बच्चो को बचाने ले जुट गए। रस्सी के सहारे एक-एक बच्चे को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला।

- कॉलरा तालाब में युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस
भारी बारिश के कारण जिले के कॉलरा तालाब के पानी में युवक के बहने से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद बारिश के चलते मुश्किल से सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुच पाई। बताया जाता है की कॉलरा तालाब के किनारे खड़े 35 वर्षीय धनपाल गमेती के बहने की पुष्टि हुई है। मोके पर पुलिस ओर गांव के लोग तलाश कर रहे है। वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

- बोडिगामा बड़ा में घरों में घुसा पानी
भारी बारिश के कारण आसपुर क्षेत्र के बोडिगामा बड़ा गांव के कई घरों में बारिश का पानी दहलीज को पार कर अंदर घुस गया। जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़को पर भारी पानी बहने लगा जो दर्जनों घरो में घुसा और फिर लोगो को पानी निकालने में भारी मशक्क्त करनी पड़ी।

- धावड़ी पुलिये पर पानी बहने से देवसोमनाथ मार्ग अवरुद्ध
बारिश के कारण डूंगरपुर- देवसोमनाथ मार्ग पर धावड़ी पुलिए पर भी पानी बहने लगा। पुल पर करीब 10 से 15 फ़ीट तक पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। वाहनों का जाम लग गया। देर रात पुल पर पानी बहने के कारण लोग जिस किनारे पर थे वही फॅस गए। वही सुबह स्कूल गए बच्चों की बसें भी फॅस गई जिस कारण देवसोमनाथ, ओड़वाड़िया के बच्चो को दूसरे गांव में ही ठहराया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.