डूंगरपुर. प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया सोमवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान मंत्री अर्जुन बामणिया ने बेणेश्वर धाम पर जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया. वहीं बेणेश्वर धाम विकास को लेकर कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को जिले के बेणेश्वर धाम पर आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया रहे. इस मौके पर आसपुर के विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक राईया मीणा, टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनजाति प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर मंत्री अर्जुन बामणिया ने समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में मंत्री बामणिया ने टीएडी विभाग की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र और जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कृतिबद्ध है. टीएडी विभाग ने जनजाति बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला लगाया. जिसके तहत 400 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया.
पढ़ें- बच्चों का बचपन छिनता मनरेगा, डूंगरपुर में पत्थर उठाते आए नजर
वहीं, टीएसपी क्षेत्र के युवाओं को आईएस आरएएस बनाने के लिए कोचिंग सेंटर खोलने का काम भी राज्य सरकार ने किया है. अपने दौरे के दौरान मंत्री अर्जुन बामणिया ने बेणेश्वर धाम के विकास को लेकर बैठक ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को बेणेश्वर धाम के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं.