ETV Bharat / state

डूंगरपुर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, 146 सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीओ फर्स्ट का प्रशिक्षण

नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में 28 जनवरी को चुनाव होंगे. इसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रशिक्षण में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 126 प्रथम मतदान अधिकारी शामिल हुए.

Dungarpur Municipal Election, डूंगरपुर निकाय चुनाव
डूंगरपुर निकाय चुनावों को लेकर प्रशिक्षण आयोजित
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:54 PM IST

डूंगरपुर. नगर निकाय आम चुनाव 2021 को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. जहां बुधवार को निकाय चुनावों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पोलिंग ऑफिसर फर्स्ट का प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जिसमें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए गए.

डूंगरपुर निकाय चुनावों को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

जिले में 28 जनवरी को नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में चुनाव होंगे. इसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रशिक्षण में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 126 प्रथम मतदान अधिकारी शामिल हुए.

उपखंड मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से करवाना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीओ को पूर्ण रूप से सावधानियां बरतने की जरूरत है. प्रशिक्षण में मतदान के दिन सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होने से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए.

एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर परिषद डूंगरपुर के 16 सेक्टर्स के 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि मतदान के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें- बेनीवाल के समर्थकों ने की शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप

राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक रमेशचन्द्र जोशी ने सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 जनवरी को ड्यूटी पर आएंगे, उसी दिन उन्हें वाहन का आवंटन किया जाएगा. सभी सेक्टर्स मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों पर जाकर पूरी जानकारी लेते हुए बूथ पर जाने वाले मार्ग, मतदान केन्द्रों का अवलोकन करेंगे. साथ ही आवाजाही मार्ग को भी देखे. प्रशिक्षण में डीएसपी मनोज सामरिया, तहसीलदार वेसांत यादव, दक्ष प्रशिक्षक विनोद त्रिवेदी, वैभव पाठक सहित प्रशिक्षण संभागी मौजूद थे.

डूंगरपुर. नगर निकाय आम चुनाव 2021 को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. जहां बुधवार को निकाय चुनावों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पोलिंग ऑफिसर फर्स्ट का प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जिसमें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए गए.

डूंगरपुर निकाय चुनावों को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

जिले में 28 जनवरी को नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में चुनाव होंगे. इसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रशिक्षण में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 126 प्रथम मतदान अधिकारी शामिल हुए.

उपखंड मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से करवाना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीओ को पूर्ण रूप से सावधानियां बरतने की जरूरत है. प्रशिक्षण में मतदान के दिन सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होने से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए.

एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर परिषद डूंगरपुर के 16 सेक्टर्स के 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि मतदान के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें- बेनीवाल के समर्थकों ने की शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप

राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक रमेशचन्द्र जोशी ने सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 जनवरी को ड्यूटी पर आएंगे, उसी दिन उन्हें वाहन का आवंटन किया जाएगा. सभी सेक्टर्स मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों पर जाकर पूरी जानकारी लेते हुए बूथ पर जाने वाले मार्ग, मतदान केन्द्रों का अवलोकन करेंगे. साथ ही आवाजाही मार्ग को भी देखे. प्रशिक्षण में डीएसपी मनोज सामरिया, तहसीलदार वेसांत यादव, दक्ष प्रशिक्षक विनोद त्रिवेदी, वैभव पाठक सहित प्रशिक्षण संभागी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.