डूंगरपुर. जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के संचिया गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट (Road accident in Dungarpur) गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक महिला सहित 2 श्रमिकों की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मृतकों के परिजन मौताणे की मांग पर अड़े हैं.
हादसे में मृत काली भगोरा के 11 संतानें हैं, जिसमें 2 लड़के व 9 लड़कियां हैं. मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में अब काली की मौत के बाद उसके 11 बच्चे अनाथ हो गए हैं. दूसरे मृतक लाला भगोरा के 5 संताने हैं. लाला की मौत के बाद इन 5 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.
पढ़ें: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 5 महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
बिछीवाडा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि संचिया पंचायत की ओर से संचिया में श्मशान का काम चल रहा था. काम खत्म करने के बाद 6 श्रमिक पंचायत के सरपंच चंदुलाल भगोरा की ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने घरों की ओर लोट रहे थे. इस दौरान संचिया में बड़ी दुकान के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में संचिया निवासी 45 वर्षीय काली भगोरा व संचिया निवासी 32 वर्षीय लाला भगोरा की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में चालक पप्पू, रमिला भगोरा, हंसा, वीजा व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
पढ़ें: Road Accidents in Sirohi : सिरोही में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, एक घायल
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की जानकारी बिछीवाडा थाना पुलिस को दी. बिछीवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. परिजन सरपंच से मौताणे की मांग पर अड़े हुए हैं. परिजनों का कहना है जब तक मौताणा नहीं मिलेगा वे न तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और न ही शव को उठाएंगे. पुलिस परिजनों की समझाइश के प्रयास में जुटी है.