ETV Bharat / state

कोरोना विस्फोट: डूंगरपुर में मंगलवार को 39 नए मामले, कुल आंकड़ा 172

डूंगरपुर में प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना विस्फोट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम जिले में लगातार चौथे दिन मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 39 नए मरीज सामने आए, जिससे अब जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 172 पहुंच गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव के लगातार बढ़ते मामले को देखकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
39 नए मामलों के साथ कुल 172 पॉजिटिव केस
author img

By

Published : May 19, 2020, 12:20 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 39 नए मामले सामने आए है, जिससे जिले का ग्राफ बढ़कर अब 172 पर पहुंच गया है. इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में काफी हड़कंप मचा गया है.

39 नए मामलों के साथ कुल 172 पॉजिटिव केस

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर सागवाड़ा क्षेत्र के है, जो अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इस रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची समेत 4 महिलाएं और 35 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अब इन कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को एम्बुलेंस के जरिए डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, जो लोग इनके संपर्क में आए थे, उनको भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें- डूंगरपुर: प्रवासियों के लौटने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 10 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 134

बता दें कि जिले में 15 मई को बड़ी संख्या में मुम्बई से प्रवासी लौटे है. इसके बाद से ही जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 16 मई को 27, 17 मई को 72 और 18 मई को 20 कोरोना मरीज सामने आए थे. जबकि मंगलवार की सुबह की पहली रिपोर्ट में ही 39 मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में जिले में और भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

आइए जानते है किस गांव से कितने मरीज

इस सूची में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सागवाड़ा क्षेत्र से है. इस क्षेत्र के भीलूड़ा से 4, लिखतिया से 4, दिवड़ा बड़ा से 3, राजवेडा से 2, करियाणा से 2, ठाकरडा से 2, शिवराजपुर से 2, कराडा से 2, बरबोदनिया, झाखरी, फलातेड़, पाडवा, वरसिंगपुर, वणोरी, मेहतो का पारडा, सुखा पादर, पाडला, गोवाडी, गडाजुमझी, सेमलिया, लिमड़ी, मोवाई, पादरा, खेड़ासा, जोगपुर, चितरी से 1-1 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 39 नए मामले सामने आए है, जिससे जिले का ग्राफ बढ़कर अब 172 पर पहुंच गया है. इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में काफी हड़कंप मचा गया है.

39 नए मामलों के साथ कुल 172 पॉजिटिव केस

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर सागवाड़ा क्षेत्र के है, जो अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इस रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची समेत 4 महिलाएं और 35 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अब इन कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को एम्बुलेंस के जरिए डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, जो लोग इनके संपर्क में आए थे, उनको भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें- डूंगरपुर: प्रवासियों के लौटने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 10 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 134

बता दें कि जिले में 15 मई को बड़ी संख्या में मुम्बई से प्रवासी लौटे है. इसके बाद से ही जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 16 मई को 27, 17 मई को 72 और 18 मई को 20 कोरोना मरीज सामने आए थे. जबकि मंगलवार की सुबह की पहली रिपोर्ट में ही 39 मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में जिले में और भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

आइए जानते है किस गांव से कितने मरीज

इस सूची में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सागवाड़ा क्षेत्र से है. इस क्षेत्र के भीलूड़ा से 4, लिखतिया से 4, दिवड़ा बड़ा से 3, राजवेडा से 2, करियाणा से 2, ठाकरडा से 2, शिवराजपुर से 2, कराडा से 2, बरबोदनिया, झाखरी, फलातेड़, पाडवा, वरसिंगपुर, वणोरी, मेहतो का पारडा, सुखा पादर, पाडला, गोवाडी, गडाजुमझी, सेमलिया, लिमड़ी, मोवाई, पादरा, खेड़ासा, जोगपुर, चितरी से 1-1 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.