डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम (Special Police Team) ने शुक्रवार रात लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुंआ व चितरी थाना क्षेत्र में आम व नीम की गीली लकड़ी 2 ट्रक पकड़े जिनको तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान (Campaign against illegal activities) चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस को सूचना मिली कि कुआं व चितरी थाना क्षेत्र से हरे पेड़ों को काटकर लकड़ी की तस्करी (Timber Smuggling) की जा रही है.
यह भी पढ़ें - Action Of Mining Department : हाईवे पर पकड़े अवैध खनिज परिवहन करते तीन ट्रेलर
डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के निर्देश पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, राजगोपाल व यशपालसिंह की टीम ने पहली कार्रवाई कुंआ थाना क्षेत्र में डूंगर सारण से पुनावाड़ा रोड़ पर की. एक ट्रक को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने लकड़ी भरी होना बताया और तालाशी में नीम की गीली लकड़ी भरी हुई पाई गई. साथ ही लकड़ी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. इस पर ट्रक समेत चालक को कुंआ थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Dungarpur: गुजरात में मजदूरी करने के लिए निकला था युवक, 14 दिन बाद जंगल में मिला शव
अंधाधुन हो रही है पेड़ो की कटाई
इसके बाद जिला स्पेशल पुलिस टीम ने दूसरी कार्रवाई चितरी थाना क्षेत्र में जोगपुर मोड़ के पास की, जहां एक ट्रक को रुकवाकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें आम की गीली लकड़ी भरी हुई मिली. लकड़ी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. ट्रक के साथ चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि जिले में कई जगहों पर पेड़ो की अंधाधुन कटाई कर तस्करी की जा रही है, जिससे वन क्षेत्र खत्म होते जा रहे हैं और पर्यावरण (Environment) को भारी नुकसान हो रहा है.