डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के कालातालाब सेलज गांव में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. विवाहिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वरदा थानाधिकारी साकरचंद ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि एक विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर जाकर देखा तो काला तालाब सेलज निवासी निवासी संगीता घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से चुनरी से फंदे से लाश लटक रही थी.
पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. वहीं घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना को लेकर मृतका के पिता रामचंद्र ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तीन माह पहले ही मई 2019 में अरविंद बरंडा निवासी बलवाड़ा के साथ करवाई थी. शादी के बाद वह ससुराल में ही रह रही थी और दो दिन पहले ही पीहर कालातालाब सेलज आई थी.
ये भी पढ़ें: मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त
रात को खाना खाने के बाद सोई थी और सुबह देखा तो खांट पर नहीं थी. आसपास तलाश करने पर वह घर से दूर पेड़ से फ़ंदे पर लटकी हुई मिली. ससुराल ओर पीहर पक्ष के लोगों ने किसी भी तरह के शक से इनकार कर दिया, जिस पर शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं विवाहिता की शादी के 3 माह ही हुए थे जिस कारण उपखंड अधिकारी भी मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. मामले की जांच भी एसडीएम की ओर से की जाएगी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है