डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक घर पर चढ़ोतरा कर मारपीट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 19 मई को गीता मोडिया निवासी जाम्बुडी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि उनका गांव के ही अशोक डामोर के परिवार के बीच बसु के पिता की मौत को लेकर आपसी रंजिश चल रही है. इस कारण अशोक और उसके परिवार के लोग बसु की हत्या का आरोप लगाते हुए उनके परिवार के साथ आये दिन लड़ाई-झगड़ा करते है और जान से मारने की धमकियां देते है. इसी बात को लेकर आरोपियों ने 19 मई को उनके घर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने घर मे तोड़फोड़ करते हुए परिवार के लोगों के साथ मारपीट की.
पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिया 3 करोड़ रुपए का बजट
घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया. वहीं मामले में हमला करने के आरोपी अशोक डामोर, बदा डामोर और विनोद डामोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में तीनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना को लेकर अन्य आरोपियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है. मामले में अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.