ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना के बीच बेणेश्वर महाकुंभ का सांकेतिक आगाज, न दुकानें लगी और न मनोरंजन के साधन

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:01 PM IST

डूंगरपुर जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की जयंती पर बेणेश्वर मेले का आगाज हो गया है.

बेणेश्वर महाकुंभ, dungarpur news
बेणेश्वर महाकुंभ का सांकेतिक आगाज

डूंगरपुर. जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की जयंती पर बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासनिक गाइड लाइन के अनुसार सांकेतिक रूप से श्रीहरिमंदिर पर परम्परानुसार सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ मेले का आगाज हुआ. बेणेश्वर धाम पर स्थित श्रीहरि मंदिर पर महंत अच्युतानंद महाराज ने माव भक्तों के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगी ध्वजा का पूजन किया.

बेणेश्वर महाकुंभ का सांकेतिक आगाज

इसके बाद सप्तरंगी ध्वज को बेणेश्वर के श्रीहरिमंदिर पर फहराकर मेला का शुभारंभ किया. इस दौरान राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के बड़ी संख्या में मावभक्तों ने हिस्सा लिया. इधर, बेणेश्वर का मुख्य मेला 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर आयोजित होगा. कोरोना के चलते इस बार मेला सादगीपूर्ण मनाया जाएगा. कोरोना के चलते इस वर्ष मेला स्थल पर दुकाने, झुले सहित विभिन्न मनोरंजन के स्टॉल नहीं लगाए गए है. मेले में कोई सांकृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा.

यह भी पढ़े: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

इस वर्ष धाम पर सिर्फ श्रद्धालु देव दर्शन, अपर्ण-तर्पण की कर सकेंगे. वही श्रद्धालु की सुरक्षा के चलते धाम पर पुलिस जवान तैनात है. वही त्रिवेणी जलसंगम में श्रद्धालुओं अस्थि विसर्जन के साथ अर्पण-तर्पण भी कर रहे है. धाम के शिवालय सहित विभिन्न देवालयों में दर्शनार्थियों की रेलमपेल बनी हुई है. इसी के साथ मेला स्थल पर धारा 144 लागु रहेगी.

डूंगरपुर. जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की जयंती पर बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासनिक गाइड लाइन के अनुसार सांकेतिक रूप से श्रीहरिमंदिर पर परम्परानुसार सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ मेले का आगाज हुआ. बेणेश्वर धाम पर स्थित श्रीहरि मंदिर पर महंत अच्युतानंद महाराज ने माव भक्तों के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगी ध्वजा का पूजन किया.

बेणेश्वर महाकुंभ का सांकेतिक आगाज

इसके बाद सप्तरंगी ध्वज को बेणेश्वर के श्रीहरिमंदिर पर फहराकर मेला का शुभारंभ किया. इस दौरान राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के बड़ी संख्या में मावभक्तों ने हिस्सा लिया. इधर, बेणेश्वर का मुख्य मेला 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर आयोजित होगा. कोरोना के चलते इस बार मेला सादगीपूर्ण मनाया जाएगा. कोरोना के चलते इस वर्ष मेला स्थल पर दुकाने, झुले सहित विभिन्न मनोरंजन के स्टॉल नहीं लगाए गए है. मेले में कोई सांकृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा.

यह भी पढ़े: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

इस वर्ष धाम पर सिर्फ श्रद्धालु देव दर्शन, अपर्ण-तर्पण की कर सकेंगे. वही श्रद्धालु की सुरक्षा के चलते धाम पर पुलिस जवान तैनात है. वही त्रिवेणी जलसंगम में श्रद्धालुओं अस्थि विसर्जन के साथ अर्पण-तर्पण भी कर रहे है. धाम के शिवालय सहित विभिन्न देवालयों में दर्शनार्थियों की रेलमपेल बनी हुई है. इसी के साथ मेला स्थल पर धारा 144 लागु रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.