डूंगरपुर. जिले के गलियाकोट पंचायत समिति के दादरोड़ा निवासी 24 वर्षीय रूपलाल रोत की कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही मौत हो गई. रूपलाल की 25 अप्रैल को रातड़िया निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी. वहीं, उसकी दोनों बहनों की शादी भी 27 व 30 अप्रैल को ही हुई है.
शादी के बाद से ही वह बीमार रहने लगा था, जिस पर परिजनों ने उसका इलाज भी करवाया. वहीं, शादी के दूसरे ही दिन रूपलाल को तकलीफ होने पर सागवाड़ा में कोरोना जांच भी करवाई गई और 2 दिन बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया. जिस पर सागवाड़ा में बेड नहीं मिलने पर उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया था.
इसके बाद परिजन उसे वापस अपने घर लेकर चले गए थे और घर पर ही होम आइसोलेशन के दौरान रूपलाल ने दम तोड़ दिया. इधर शादी के 9 दिन बाद ही रूपलाल की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है. पत्नी सहित परिवार के लोग फूट-फुटकर रो रहे हैं.