डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से शिक्षकों की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा के नेतृत्व में शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय पर एकत्रित हुए और 2018 की भर्ती के सभी शिक्षकों के स्थायीकरण और पोषाहर में गड़बड़ी के आरोप लगाने वाले अधिकारियों को APO करने की मांग को की.
शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा ने कहा कि शिक्षक भर्ती 2018 के नियुक्त शिक्षकों के नियमानुसार ऑनलाइन स्थायीकरण आवेदन करने के बाद भी स्थायीकरण नहीं किया. वही ऑफलाइन आवेदन करने वालों को इसका लाभ मिल गया.
यह भी पढ़े: रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार
इसमें मिलीभगत हुई है. ऐसे में जब तक स्थायीकरण नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा. वही उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने पोषाहर में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पूरे शिक्षक वर्ग को बदनाम किया है. ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षक वर्ग को बदनाम करने वाले अधिकारियों को APO करने की भी मांग की है.