ETV Bharat / state

दादी की मौत के 4 दिन बाद चांदी के कड़े बेचने गया पोता, खरीदार को हुआ शक...हत्या के शक पर दर्ज कराई रिपोर्ट - Suspicion of murder case in Dungarpur

डूंगरपुर के निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में परिवार ने हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतका के बेटों को शक है कि उसकी हत्या की गई है. रिपोर्ट में पोते पर हत्या का आरोप (Suspicion of murder case in Dungarpur) लगाया गया है.

Suspicion of murder case in Dungarpur
दादी की मौत के 4 दिन बाद चांदी के कड़े बेचने गया पोता
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:37 PM IST

डूंगरपुर. निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में 100 साल की बुजुर्ग महिला की मौत के 4 दिन बाद बेड़े बेटे ने हत्या के शक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बुजुर्ग की मौत के बाद पैरों में पहने चांदी के कड़े गायब हो गए थे, जिसे परिवार के लोग ढूंढ रहे थे. चौथे दिन बुजुर्ग दादी का पोता (grand son detained in suspicion of grand mother murder) उस चांदी के कड़े को बेचने के लिए गया तो खरीदार को भनक लग गई और उसने परिवार के लोगों को बताया. दादी के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर अब पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.

निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि सागोट निवासी अमरी देवी मीणा की 14 जनवरी को अचानक मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने अमरी की मौत को प्राकृतिक मृत्यु माना. लेकिन बुजुर्ग के पैरों में पहने करीब 500 ग्राम चांदी के कड़े ओर चांदी की नथनी गायब देखकर चौंक गए. अमरी के 5 बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा मोगजी, ललित, जगदीश है.

पढ़ें: Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका का बेटा जगदीश और उसका बेटा नारायण सोमवार को एक चांदी का कड़ा लेकर गांव के बढ़िया मीणा के पास बेचने के लिए गया. खरीदार को चांदी के कड़े को लेकर शक हुआ, तो उसने नारायण को कल आने के लिए कहा और इसके बाद सूचना परिवार के लोगों को दी. इसके बाद अमरी के अन्य बेटों को मां की मौत पर शक होने लगा.

पढ़ें: Human skeleton found in Jaipur: आमेर के वन तालाब क्षेत्र में मिला मानव कंकाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

मामला सामने आने के बाद परिवार व गांव के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक, आसपुर डीएसपी नेपाराम और साबला थानाधिकारी मनीष भी पंहुच गए. मृतका के बड़े बेटे मोगजी दायमा ने अपने भतीजे नारायण पर ही दादी की हत्या कर चांदी के कड़े निकालने का शक जताया. इस पर पुलिस ने नारायण को डिटेन कर लिया.

डूंगरपुर. निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में 100 साल की बुजुर्ग महिला की मौत के 4 दिन बाद बेड़े बेटे ने हत्या के शक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बुजुर्ग की मौत के बाद पैरों में पहने चांदी के कड़े गायब हो गए थे, जिसे परिवार के लोग ढूंढ रहे थे. चौथे दिन बुजुर्ग दादी का पोता (grand son detained in suspicion of grand mother murder) उस चांदी के कड़े को बेचने के लिए गया तो खरीदार को भनक लग गई और उसने परिवार के लोगों को बताया. दादी के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर अब पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.

निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि सागोट निवासी अमरी देवी मीणा की 14 जनवरी को अचानक मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने अमरी की मौत को प्राकृतिक मृत्यु माना. लेकिन बुजुर्ग के पैरों में पहने करीब 500 ग्राम चांदी के कड़े ओर चांदी की नथनी गायब देखकर चौंक गए. अमरी के 5 बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा मोगजी, ललित, जगदीश है.

पढ़ें: Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका का बेटा जगदीश और उसका बेटा नारायण सोमवार को एक चांदी का कड़ा लेकर गांव के बढ़िया मीणा के पास बेचने के लिए गया. खरीदार को चांदी के कड़े को लेकर शक हुआ, तो उसने नारायण को कल आने के लिए कहा और इसके बाद सूचना परिवार के लोगों को दी. इसके बाद अमरी के अन्य बेटों को मां की मौत पर शक होने लगा.

पढ़ें: Human skeleton found in Jaipur: आमेर के वन तालाब क्षेत्र में मिला मानव कंकाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

मामला सामने आने के बाद परिवार व गांव के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक, आसपुर डीएसपी नेपाराम और साबला थानाधिकारी मनीष भी पंहुच गए. मृतका के बड़े बेटे मोगजी दायमा ने अपने भतीजे नारायण पर ही दादी की हत्या कर चांदी के कड़े निकालने का शक जताया. इस पर पुलिस ने नारायण को डिटेन कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.