डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि जिले में तौकते तूफान के कारण बड़े पैमाने पर फलदार पौधे और फसलें बर्बाद हो गई है, जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है.
इस दिशा में भी जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले 4 दिनों में अपने अपने क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कलेक्टर का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद में पीड़ित किसानों को यथा संभव आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें : VIRAL VIDEO : देखें कैसे चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार
आपको बता दें कि जिले में तौकते तूफान की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसमें आम की पैदावार के साथ ही खेतो में उगी सब्जियां व अन्य फसलों के नुकसान से किसान किस तरह परेशान है उसे भी बताया था. इसके बाद अब प्रशासन ने किसानों की फसलों की सुध लेते हुए सर्वे के आदेश दिए हैं. जिससे किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.