ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : मतदान को लेकर कॉलेजों में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता

डूंगरपुर में छात्रसंघ चुनावों को लेकर मंगलवार 27 अगस्त को मतदान होना है. इसके लिए जिले के सभी सरकारी कॉलेजो में तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर छात्रसंघ चुनाव, Dungarpur News, Dungarpur Students' Union Election
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 5:51 PM IST

डूंगरपुर. चुनाव प्रचार के आखरी दिन सोमवार को छात्र संगठन और उनके प्रत्याशियों ने मतदाता विद्यार्थियों के घरों तक दस्तक दी और उनके समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं कुछ छात्र संगठन कॉलेज गेट पर भी वोट की अपील करते हुए देखे गए. मंगलवार को मतदान होना है इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है.

छात्रसंघ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लगाया जोर

यह भी पढ़ें- चूरूः उमस से परेशान लोग कर रहे बारिश का इंतजार

वहीं सुरक्षा इंतजामों को लेकर एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार ने कॉलेज का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए. जिले के सबसे बड़े राजकीय भोगीलाल पंड्या महाविधालय में भी तैयारियां कर ली गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीके मीणा ने बताया कि कॉलेज में कुल 6 हजार 792 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. इसमे 3508 छात्र और 3285 छात्रा मतदाता है. इसके लिए कॉलेज में 14 बूथ बनाए गए है. जहां पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा ओर दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें-शर्मनाकः 62 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर चचेरी बहन को भी करने लगा ब्लैकमेल...

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है. खासकर बीपीवीएम और एबीवीपी के बीच मुकाबला होने की संभावना है. इसी तरह वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय 1538 छात्राएं है, जो मताधिकार का प्रयोग करेगी. दोनों ही कॉलेज में चुनावों को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. वहीं मंगलवार को मतदान के बाद बुधवार 28 अगस्त को मतगणना होगी.

किस पद के लिए कौन है मैदान में

  • एबीवीपी अध्यक्ष-महिपाल गमेती, उपाध्यक्ष- अनिल धमलात, महासचिव- जितेंद्र डामोर, संयुक्त सचिव- पायल कटारा,
  • एनएसयूआई उपाध्यक्ष- रौनक सुथार, महासचिव- दिलीप यादव, संयुक्त सचिव- पंकज अहारी,
  • बीपीवीएम अध्यक्ष- कमलेश घटिया, महासचिव- पवन भगोरा, संयुक्त सचिव- नरेश परमार,
  • एसएफआई अध्यक्ष- नीलेश रोत, उपाध्यक्ष- वेलचंद डोडियार, महासचिव- देवराम कटारा, संयुक्त सचिव- अशोक विहात, एआईएसएफ अध्यक्ष- रतन मनात, महासचिव- गोपालकृष्ण मीणा

डूंगरपुर. चुनाव प्रचार के आखरी दिन सोमवार को छात्र संगठन और उनके प्रत्याशियों ने मतदाता विद्यार्थियों के घरों तक दस्तक दी और उनके समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं कुछ छात्र संगठन कॉलेज गेट पर भी वोट की अपील करते हुए देखे गए. मंगलवार को मतदान होना है इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है.

छात्रसंघ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लगाया जोर

यह भी पढ़ें- चूरूः उमस से परेशान लोग कर रहे बारिश का इंतजार

वहीं सुरक्षा इंतजामों को लेकर एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार ने कॉलेज का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए. जिले के सबसे बड़े राजकीय भोगीलाल पंड्या महाविधालय में भी तैयारियां कर ली गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीके मीणा ने बताया कि कॉलेज में कुल 6 हजार 792 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. इसमे 3508 छात्र और 3285 छात्रा मतदाता है. इसके लिए कॉलेज में 14 बूथ बनाए गए है. जहां पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा ओर दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें-शर्मनाकः 62 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर चचेरी बहन को भी करने लगा ब्लैकमेल...

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है. खासकर बीपीवीएम और एबीवीपी के बीच मुकाबला होने की संभावना है. इसी तरह वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय 1538 छात्राएं है, जो मताधिकार का प्रयोग करेगी. दोनों ही कॉलेज में चुनावों को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. वहीं मंगलवार को मतदान के बाद बुधवार 28 अगस्त को मतगणना होगी.

किस पद के लिए कौन है मैदान में

  • एबीवीपी अध्यक्ष-महिपाल गमेती, उपाध्यक्ष- अनिल धमलात, महासचिव- जितेंद्र डामोर, संयुक्त सचिव- पायल कटारा,
  • एनएसयूआई उपाध्यक्ष- रौनक सुथार, महासचिव- दिलीप यादव, संयुक्त सचिव- पंकज अहारी,
  • बीपीवीएम अध्यक्ष- कमलेश घटिया, महासचिव- पवन भगोरा, संयुक्त सचिव- नरेश परमार,
  • एसएफआई अध्यक्ष- नीलेश रोत, उपाध्यक्ष- वेलचंद डोडियार, महासचिव- देवराम कटारा, संयुक्त सचिव- अशोक विहात, एआईएसएफ अध्यक्ष- रतन मनात, महासचिव- गोपालकृष्ण मीणा
Intro:डूंगरपुर। छात्रसंघ चुनावो को लेकर मंगलवार 27 अगस्त को मतदान होना है। इसके लिए जिले के सभी सरकारी कॉलेजो में तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।


Body:चुनाव प्रचार के आखरी दिन सोमवार को छात्र संगठन और उनके प्रत्याशियो ने मतदाता विद्यार्थियों के घरों तक दस्तक दी और उनके समर्थन में वोट करने की अपील की गई। वहीं कुछ छात्र संगठन कॉलेज गेट पर भी वोट की अपील करते हुए देखे गए। मंगलवार को मतदान होना है इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है। वहीं सुरक्षा इंतजामो को लेकर एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार ने कॉलेज का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। जिले के सबसे बड़े राजकीय भोगीलाल पंड्या महाविधालय में भी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीके मीणा ने बताया कि कॉलेज में कुल 6 हजार 792 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। इसमे 3508 छात्र और 3285 छात्रा मतदाता है। इसके लिए कॉलेज में 14 बूथ बनाए गए है। जहां पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा ओर दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है। खासकर बीपीवीएम और एबीवीपी के बीच मुकाबला होने की संभावना है। इसी तरह वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय 1538 छात्राएं है जो मताधिकार का प्रयोग करेगी। दोनों ही कॉलेज में चुनावो को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। वही मंगलवार को मतदान के बाद बुधवार 28 अगस्त को मतगणना होगी। किस पद के लिए कौन है मैदान में - एबीवीपी अध्यक्ष- महिपाल गमेती उपाध्यक्ष- अनिल धमलात महासचिव- जितेंद्र डामोर संयुक्त सचिव- पायल कटारा - एनएसयूआई उपाध्यक्ष- रौनक सुथार महासचिव- दिलीप यादव संयुक्त सचिव- पंकज अहारी - बीपीवीएम अध्यक्ष- कमलेश घटिया महासचिव- पवन भगोरा संयुक्त सचिव- नरेश परमार - एसएफआई अध्यक्ष- नीलेश रोत उपाध्यक्ष- वेलचंद डोडियार महासचिव- देवराम कटारा संयुक्त सचिव- अशोक विहात - एआईएसएफ अध्यक्ष- रतन मनात महासचिव- गोपालकृष्ण मीणा बाईट- डॉ. डीके मीणा, मुख्य चुनाव अधिकारी एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.