ETV Bharat / state

Students protest in support of Teacher : टीचर के पक्ष में स्टूडेंट, स्कूल के गेट के सामने नारेबाजी, शिक्षकी वापसी पर अड़े - Dungarpur school teacher news today

प्रदेश के डूंगरपुर जिले से सस्पेंड टीचर के समर्थन में आज छात्रों के स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन किया है. साथ ही कहा है कि जब तक टीचर जयंत कुमार की बहाली नहीं होती है तब तक वे क्लास रूम में नहीं जाएंगे. ऐसा करके उन्होंने स्कूल प्रशासन को चौंका दिया है और लोगों को सोचने पर मजबूर किया है.

Students protest in favour of teacher in dungarpur
टीचर के पक्ष में उतरे स्टूडेंट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2023, 11:05 AM IST

डूंगरपुर. कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार के पक्ष में स्टूडेंट आ गए हैं. आज सुबह स्कूल पहुंचते ही स्टूडेंट गेट के सामने ही तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने जयंत सर को मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाए. वहीं जयंत सर का निलंबन वापस लेने तक स्कूल में नहीं जाने की मांग पर अड़े हैं. स्कूल के टीचर भी बच्चों को समझाने का प्रयास करते दिखे, लेकिन स्टूडेंट जयंत सर को वापस बहाली पर ही कक्षाओं में जाने की जिद्द करते रहे.

कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार को एक छात्र की पिटाई के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2 सितंबर को सस्पेंड कर दिया गया. छात्र के पिता की ओर से सरोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें छात्र की आवाज में दूसरे बच्चे की ओर से गाली गलौज करने पर पिटाई के आरोप लगाए थे. टीचर जयंत कुमार के निलंबन के विरोध में स्टूडेंट आज सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल आते ही गेट के बाहर खड़े हो गए. एक एक कर सभी स्टूडेंट इकट्ठे हो गए और जयंत सर के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. स्कूल के 450 से ज्यादा बच्चों के एक साथ प्रदर्शन से गांव में भी हड़कंप मच गया.

पढ़ें District ranking : शिक्षा मंत्री का जिला टॉप 10 से बाहर, ये है बाकी जिलों का हाल

स्कूल प्रिंसिपल दीपक सुथार समेत स्टाफ स्कूल पहुंचा तो बच्चों के प्रदर्शन को देखकर वे भी चौंक गए. बच्चों ने टीचर जयंत जी निर्दोष हैं के नारे लगाए. बच्चों ने कहा कि टीचर जयंत जी स्कूल में 5 साल से ज्यादा समय से स्कूल में पढ़ा रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी बच्चे को मारा नहीं है. उनके पढ़ाई करवाने का तरीका और व्यवहार बहुत ही अच्छा है. टीचर पर गलत आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है. बच्चों ने यह भी कहा कि गाली गलौज करने पर टीचर ने डांटा या मारा भी होगा तो वह किसी गलत इरादे से नहीं मारा. लेकिन उन पर केस करके फंसाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है ये गलत है. टीचर का निलंबन वापस लेने और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी वापस लेने की मांग पर अड़ गए. वहीं स्कूल के टीचर बच्चों से समझाइश करते रहे, लेकिन बच्चे अपनी जिद के आगे नहीं माने. वे टीचर को वापस तैनाती के बाद ही स्कूल के अंदर जाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं गांव के लोक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें Lady Teacher Transferred: कक्षा में शोर मचा रहे थे बच्चे, तो महिला टीचर ने कहा 'पाकिस्तान चले जाओ'

डूंगरपुर. कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार के पक्ष में स्टूडेंट आ गए हैं. आज सुबह स्कूल पहुंचते ही स्टूडेंट गेट के सामने ही तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने जयंत सर को मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाए. वहीं जयंत सर का निलंबन वापस लेने तक स्कूल में नहीं जाने की मांग पर अड़े हैं. स्कूल के टीचर भी बच्चों को समझाने का प्रयास करते दिखे, लेकिन स्टूडेंट जयंत सर को वापस बहाली पर ही कक्षाओं में जाने की जिद्द करते रहे.

कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार को एक छात्र की पिटाई के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2 सितंबर को सस्पेंड कर दिया गया. छात्र के पिता की ओर से सरोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें छात्र की आवाज में दूसरे बच्चे की ओर से गाली गलौज करने पर पिटाई के आरोप लगाए थे. टीचर जयंत कुमार के निलंबन के विरोध में स्टूडेंट आज सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल आते ही गेट के बाहर खड़े हो गए. एक एक कर सभी स्टूडेंट इकट्ठे हो गए और जयंत सर के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. स्कूल के 450 से ज्यादा बच्चों के एक साथ प्रदर्शन से गांव में भी हड़कंप मच गया.

पढ़ें District ranking : शिक्षा मंत्री का जिला टॉप 10 से बाहर, ये है बाकी जिलों का हाल

स्कूल प्रिंसिपल दीपक सुथार समेत स्टाफ स्कूल पहुंचा तो बच्चों के प्रदर्शन को देखकर वे भी चौंक गए. बच्चों ने टीचर जयंत जी निर्दोष हैं के नारे लगाए. बच्चों ने कहा कि टीचर जयंत जी स्कूल में 5 साल से ज्यादा समय से स्कूल में पढ़ा रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी बच्चे को मारा नहीं है. उनके पढ़ाई करवाने का तरीका और व्यवहार बहुत ही अच्छा है. टीचर पर गलत आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है. बच्चों ने यह भी कहा कि गाली गलौज करने पर टीचर ने डांटा या मारा भी होगा तो वह किसी गलत इरादे से नहीं मारा. लेकिन उन पर केस करके फंसाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है ये गलत है. टीचर का निलंबन वापस लेने और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी वापस लेने की मांग पर अड़ गए. वहीं स्कूल के टीचर बच्चों से समझाइश करते रहे, लेकिन बच्चे अपनी जिद के आगे नहीं माने. वे टीचर को वापस तैनाती के बाद ही स्कूल के अंदर जाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं गांव के लोक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें Lady Teacher Transferred: कक्षा में शोर मचा रहे थे बच्चे, तो महिला टीचर ने कहा 'पाकिस्तान चले जाओ'

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.