डूंगरपुर. प्रदेश भर में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन भरा गया. जिले के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह से ही छात्र संगठनों का जमावड़ा शुरू हो गया था. सुबह 10 बजे से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से भी सभी इंतजाम किए गए. अध्यक्ष, उपाध्याय, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए अलग-अलग कमरों में नामांकन की व्यवस्था की गई.
वहीं, छात्र संगठन ढोल-धमाकों के साथ ही कॉलेज में नामांकन भरने के लिए पहुंचे. छात्रों ने झंडे-बैनर के साथ ही ढोल कुंडी की आवाज पर गैर-नृत्य किया. इसके बाद नारेबाजी और हूटिंग करते हुए अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील भी की गई. इस दौरान कई बार छात्र संगठन आमने-सामने भी आ गए तो नारेबाजी और हूटिंग बढ़ गई. छात्र संगठन रैली के रूप में कॉलेज के मुख्य गेट तक पंहुचे जहां प्रत्याशियों के साथ उनके प्रस्तावक ओर समर्थक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई.
ये पढ़ें: जीजीसीए कॉलेज में एबीवीपी का एक तरफा माहौल, एनएसयूआई के लचर संगठन से नहीं हो पाया पैनल घोषित
चुनाव को लेकर एक के बाद एक छात्र संगठन के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया गया. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव ओर संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन पेश किए गए. इस दौरान एबीवीपी, एनएसयूआई, एसएफआई, बीपीवीएम और एआईएसएफ के छात्र प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. दोपहर 3 बजे तक नामांकन का दौर चला. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच करते हुए शाम 5 बजे तक नाम वापसी का दौर चला. छात्रसंघ चुनावों को लेकर सुबह से लेकर शाम तक घमासान मचा रहा.
वहीं, चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया, बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था.
इन छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
एबीवीपी के प्रत्याशी
अध्यक्ष- महिपाल गमेती, उपाध्यक्ष- अनिल धमलात, महासचिव- जितेंद्र डामोर, संयुक्त सचिव- पायल कटारा
एनएसयूआई के प्रत्याशी
अध्यक्ष- अजय कोटेड, उपाध्यक्ष- रौनक सुथार, महासचिव- दिलीप यादव, संयुक्त सचिव- पंकज अहारी
बीपीवीएम के प्रत्याशी
अध्यक्ष- कमलेश घटिया, उपाध्यक्ष- किरण कलासुआ, महासचिव- पवन भगोरा, संयुक्त सचिव- नरेश परमार
एसएफआई के प्रत्याशी
अध्यक्ष- नीलेश रोत, उपाध्यक्ष- वेलचंद डोडियार, महासचिव- देवराम कटारा, संयुक्त सचिव- अशोक विहात
एआईएसएफ के प्रत्याशी
अध्यक्ष- रतन मनात, महासचिव- गोपालकृष्ण मीणा