डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के बोर का तालाब गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे तक चल गए. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुर में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; एक घायल
बता दें कि हमले में देवीलाल भगोरा के अलावा दूसरे पक्ष से रमणलाल भगोरा और जीवराम गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद में लंबे समय से तकरार चलता आ रहा है और इसी कारण उनमें आए दिन बहस होती रहती है. इसी कारण मारपीट की वारदात भी हुई. पुलिस अब मामले की जांच करने में जुट गई है.