ETV Bharat / state

चैंबर ऑफ कॉमर्स की अनूठी पहल: छोटे व्यापारियों को संकट से उबारने के लिए, बिना ब्याज मिलेगा लोन - बिना ब्याज लोन

डूंगरपुर में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से गुजर रहे छोटे व्यापारियों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. जिले में चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 50 व्यापारियों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स, Chamber of Commerce
चैंबर ऑफ कॉमर्स
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:41 AM IST

डूंगरपुर. आदिवासी बहुल्य डूंगरपुर में लंबे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. आर्थिक संकट के चलते ऐसे व्यापारियों के लिए परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं संकट की इस घड़ी में जिले का सबसे बड़ा व्यापारी संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐसे छोटे व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स देगा बिना ब्याज के ऋण

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिले में ऐसे 50 व्यापारियों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि करीब 40 दिन से बाजार नहीं खुले हैं. जिसके चलते कई ऐसे छोटे व्यापारी हैं, जो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और परिवार का भरण-पोषण भी उनके लिए चुनौती बन गया है. ऐसे व्यापरियों को चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

पढ़ें: कोरोना LIVE : देशभर में 1373 मौतें, संक्रमितों की संख्या 42,500 के पार

गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 10 ब्लॉक हैं और हर ब्लॉक से 5 व्यापारियों का चयन कर, उसे आवश्यकता अनुसार ऋण दिया जाएगा. पात्र व्यापारी का चयन संबंधित ब्लॉक की कार्यकारणी ही करेगी. इस प्रकार जिले में 50 जरूरत मंद व्यापारियों को करीब 15 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा. जो उन्हें बिना ब्याज के 6 माह में लौटाना होगा.

गुप्ता का कहना है कि संगठन की इस पहल से बर्बाद होने के कगार पर खड़े व्यापारियों को संबल मिलेगा. इस ऋण राशि से उन्हें अपना व्यापार वापस शुरू करने कि भी मदद मिलेगी.

डूंगरपुर. आदिवासी बहुल्य डूंगरपुर में लंबे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. आर्थिक संकट के चलते ऐसे व्यापारियों के लिए परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं संकट की इस घड़ी में जिले का सबसे बड़ा व्यापारी संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐसे छोटे व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स देगा बिना ब्याज के ऋण

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिले में ऐसे 50 व्यापारियों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि करीब 40 दिन से बाजार नहीं खुले हैं. जिसके चलते कई ऐसे छोटे व्यापारी हैं, जो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और परिवार का भरण-पोषण भी उनके लिए चुनौती बन गया है. ऐसे व्यापरियों को चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

पढ़ें: कोरोना LIVE : देशभर में 1373 मौतें, संक्रमितों की संख्या 42,500 के पार

गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 10 ब्लॉक हैं और हर ब्लॉक से 5 व्यापारियों का चयन कर, उसे आवश्यकता अनुसार ऋण दिया जाएगा. पात्र व्यापारी का चयन संबंधित ब्लॉक की कार्यकारणी ही करेगी. इस प्रकार जिले में 50 जरूरत मंद व्यापारियों को करीब 15 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा. जो उन्हें बिना ब्याज के 6 माह में लौटाना होगा.

गुप्ता का कहना है कि संगठन की इस पहल से बर्बाद होने के कगार पर खड़े व्यापारियों को संबल मिलेगा. इस ऋण राशि से उन्हें अपना व्यापार वापस शुरू करने कि भी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.