आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. ऐसे में प्रशासन ने किराना, दूध डेयरी सहित जरूरी सामग्री के रूप में छूट दे रखी है, तो इसी का फयदा उठाकर एक व्यापारी किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था.
जिस पर आसपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि आसपुर में जयंतीलाल पुत्र प्रताप कलाल द्वारा किराना की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इस पर थानाधिकारी मय दल ने दुकान पर छापा मरा तो, दुकान में अलग-अलग ब्रॉड के शराब और बीयर मिली. जो की आरोपी बिना किसी लाइसेंस से चला रहा था. जिसको लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.