डूंगरपुर. राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से जनवरी 2020 में पहली बार डूंगरपुर में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. खिलाड़ियों के सिलेक्शन के लिए बुधवार को 2 दिवसीय जिलास्तरीय चयन स्पर्धा शुरू हुई. लक्ष्मण मैदान पर चल रही चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जिलेभर से सैकड़ों खिलाड़ी पहुंचे.
जिला खेल अधिकारी जयंतीलाल ननोमा ने बताया, कि राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो और कबड्डी सहित 10 खेल होंगे. जिसके लिए डूंगरपुर जिले से 189 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. जिलास्तरीय चयन स्पर्धा में राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं खेलों में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही उनका चयन किया जाएगा.
पढ़ेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI
सिलेक्शन के बाद खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद ये खिलाड़ी जनवरी 2020 में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी में बालक-बालिकाओं की अलग-अलग टीमें बनाई जाएगी. फुटबॉल में बालक वर्ग की टीम का चयन किया जा रहा है.
5 दिसंबर को ऐथलेटिक्स में बालक वर्ग में 100, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, जेवेलियन डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, ऊंची कूद, रिले दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, तीरंदाजी, बैडमिंटन के लिए खिलाड़ियों का चयन होना है.