ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: डूंगरपुर की 6 पंचायत समितियों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी - Panchayati Raj Election 2020

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह 8 बजते ही शुरू हो गया. सुबह में ठंड के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले और वोट करने के लिए मतदान केंद्रों तक पंहुचे, जिससे मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली.

डूंगरपुर में दूसरे चरण का मतदान, Second phase voting in Dungarpur
दूसरे चरण का मतदान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:45 AM IST

डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर EVM के धीरे शुरू होने की सूचना है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का पहुंचना शुरू हो गया. जिले में कुल 535 मतदान केंद्रों पर 2925 मतदान कार्मिक मतदान करवाने में जुटे हुए हैं.

डूंगरपुर की 6 पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी

सुबह के समय सर्द हवाओं और ठंड का असर रहने के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पंहुचे और सरपंच के साथ ही वार्डपंच के लिए अलग-अलग वोट किया. दिन बढ़ने और धूप आने पर लोगों की भीड़ और बढ़ेगी. वहीं, सुबह से ही सरपंच और वार्डपंच के प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में गांवों में चुनाव को लेकर उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता
दूसरे चरण के मतदान में जिले की 6 पंचायत समितियों में 3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं को वोट के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से ट्राई साइकिल का भी इंतजाम किया गया है. जिससे दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं हो. पहले चरण में करीब 84 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः बिलाड़ा के 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 137 दावेदार, 97 ने लिए नाम वापस

4 लाख 74 हजार 674 मतदाता करेंगे वोट
दूसरे चरण के तहत जिले के 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में कुल 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करेंगे. इसमें से 2 लाख 41 हजार 356 पुरुष मतदाता और 2 लाख 33 हजार 317 महिला मतदाता है.

किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में

पंचायत समिति पंचायतें सरपंच प्रत्याशी वार्ड वार्ड पंच प्रत्याशी
गलियाकोट 30 217 228 728
दोवड़ा 34 262 240 731
आसपुर 31 152 237 528
साबला 31 180 237 533
चिखली 27 199 205 804
झोथरी 32 257 222 638

पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

फैक्ट फाइल

  1. दूसरे चरण में कितनी पंचायत समिति में मतदान- 6 (आसपुर, दोवड़ा, साबला, झोथरी, गलियाकोट, चिखली)
  2. ग्राम पंचायतें- 185
  3. वार्ड- 1369
  4. सरपंच उम्मीदवार- 1267
  5. वार्ड पंच उम्मीदवार- 3962
  6. मतदान केंद्र- 535
  7. मतदान कार्मिक- 2925
  8. कुल मतदाता- 4 लाख 74 हजार 674
  9. महिला मतदाता- 2 लाख 33 हजार 318
  10. पुरुष मतदाता- 2 लाख 41 हजार 356
  11. दिव्यांग मतदाता- 3530
  12. संवेदनशील मतदान केंद्र- 111
  13. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 82
  14. सुरक्षाकर्मी तैनात- 2700

डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर EVM के धीरे शुरू होने की सूचना है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का पहुंचना शुरू हो गया. जिले में कुल 535 मतदान केंद्रों पर 2925 मतदान कार्मिक मतदान करवाने में जुटे हुए हैं.

डूंगरपुर की 6 पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी

सुबह के समय सर्द हवाओं और ठंड का असर रहने के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पंहुचे और सरपंच के साथ ही वार्डपंच के लिए अलग-अलग वोट किया. दिन बढ़ने और धूप आने पर लोगों की भीड़ और बढ़ेगी. वहीं, सुबह से ही सरपंच और वार्डपंच के प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में गांवों में चुनाव को लेकर उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता
दूसरे चरण के मतदान में जिले की 6 पंचायत समितियों में 3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं को वोट के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से ट्राई साइकिल का भी इंतजाम किया गया है. जिससे दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं हो. पहले चरण में करीब 84 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः बिलाड़ा के 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 137 दावेदार, 97 ने लिए नाम वापस

4 लाख 74 हजार 674 मतदाता करेंगे वोट
दूसरे चरण के तहत जिले के 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में कुल 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करेंगे. इसमें से 2 लाख 41 हजार 356 पुरुष मतदाता और 2 लाख 33 हजार 317 महिला मतदाता है.

किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में

पंचायत समिति पंचायतें सरपंच प्रत्याशी वार्ड वार्ड पंच प्रत्याशी
गलियाकोट 30 217 228 728
दोवड़ा 34 262 240 731
आसपुर 31 152 237 528
साबला 31 180 237 533
चिखली 27 199 205 804
झोथरी 32 257 222 638

पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

फैक्ट फाइल

  1. दूसरे चरण में कितनी पंचायत समिति में मतदान- 6 (आसपुर, दोवड़ा, साबला, झोथरी, गलियाकोट, चिखली)
  2. ग्राम पंचायतें- 185
  3. वार्ड- 1369
  4. सरपंच उम्मीदवार- 1267
  5. वार्ड पंच उम्मीदवार- 3962
  6. मतदान केंद्र- 535
  7. मतदान कार्मिक- 2925
  8. कुल मतदाता- 4 लाख 74 हजार 674
  9. महिला मतदाता- 2 लाख 33 हजार 318
  10. पुरुष मतदाता- 2 लाख 41 हजार 356
  11. दिव्यांग मतदाता- 3530
  12. संवेदनशील मतदान केंद्र- 111
  13. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 82
  14. सुरक्षाकर्मी तैनात- 2700
Intro:डूंगरपुर। पंचायतीराज चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज बुधवार को सुबह 8 बजते ही शुरू हो गया। सुबह में ठंड के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले और वोट करने के लिए मतदान केंद्रों तक पंहुचे, जिस कारण मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई।


Body:डूंगरपुर जिले में दूसरे चरण के तहत 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी में चुनाव हो रहे है। आज सुबह से ही मतदान दलों ने मतदान को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी और जैसे ही घड़ी में 8 बजे तो वोटिंग शुरू हो गई। जिले में कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों के धीरे से शुरू होने की सूचना है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का पंहुचना शुरू हो गया। जिले में कुल 535 मतदान केंद्रों पर 2925 मतदान कार्मिक मतदान में जुटे हुए है।
सुबह के समय सर्द हवाओं व ठंड का असर रहने के बावजूद लोग सुबह होते ही वोट के लिए मतदान केंद्र पर पंहुचे ओर सरपंच व वार्डपंच के लिए अलग-अलग वोट किये। दिन बढ़ने और धूप आने पर लोगो की भीड़ ओर बढ़ेगी। वही पंचायतीराज के चुनाव होने के कारण सुबह से ही सरपंच व वार्डपंच के प्रत्याशी व उनके समर्थक वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए जुट गए। ऐसे में गांवो में चुनाव को लेकर उत्सवी माहौल की तरह नजर आया। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम लिए गए है।

- 3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता
दूसरे चरण जिले के 6 पंचायत समितियों में 3 हजार 530 दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं को वोट के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से ट्राई साइकिल का भी इंतजाम किया गया है ताकि दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं हो। पहले चरण में करीब 84 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

- 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता करेंगे वोट
दूसरे चरण के तहत जिले के 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली ओर झोथरी में कुल 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करेंगे। इसमे से 2 लाख 41 हजार 356 पुरुष मतदाता और 2 लाख 33 हजार 317 महिला मतदाता है।


- किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में

पंचायत समिति, पंचायतें, सरपंच मैदान में, वार्ड, पंच मैदान में
1. गलियाकोट, 30, 217, 228, 728
2. दोवड़ा, 34, 262, 240, 731
3. आसपुर, 31, 152, 237, 528
4. साबला, 31, 180, 237, 533
5. चिखली, 27, 199, 205, 804
6. झोथरी, 32, 257, 222, 638

- फैक्ट फाइल
1. दूसरे चरण में कितनी पंचायत समिति में मतदान- 6 (आसपुर, दोवड़ा, साबला, झोथरी, गलियाकोट, चिखली)
2. ग्राम पंचायतें- 185
3. वार्ड- 1369
4. सरपंच उम्मीदवार- 1267
5. वार्ड पंच उम्मीदवार- 3962
6 मतदान केंद्र- 535
7. मतदान कार्मिक- 2925
8. कुल मतदाता- 4 लाख 74 हजार 674
9. महिला मतदाता- 2 लाख 33 हजार 318
10. पुरुष मतदाता- 2 लाख 41 हजार 356
11. दिव्यांग मतदाता- 3530
12. संवेदनशील मतदान केंद्र- 111
13. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 82
14. सुरक्षाकर्मी तैनात- 2700




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.