डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के मांडव पाल गांव में एक विवाहिता की कुएं में डूबने से मौत हो गई. विवाहिता कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी. विवाहिता की शादी चार साल पहले हुई थी, इसलिए मामले की जांच एसडीएम करेंगे.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार दिता परमार निवासी मांडव पाल की शादी चार साल पहले गलन्दर निवासी लली से हुई थी. उनके दो बच्चे भी है. लली घर से कुछ दूरी पर कुएं पर पानी लेने के लिए गई थी, इस दौरान वह अचानक कुएं में जा गिरी और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च, 28 फरवरी को किसान सम्मेलन
सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. इधर घटना कि सूचना पर गलन्दर से पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पंहुचे और घटना पर आक्रोश जताया. पीहर पक्ष ने उन्हें सूचना दिए बगैर शव को मौके से उठाने पर आपत्ति जताई और मौत पर जांच की मांग करने लगे.
यह भी पढ़े: शादी में 'मौत का सामान'...VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई अजमेर पुलिस
इस पर दोवड़ा थानाधिकारी बंशीलाल ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. थानाधिकारी ने कहा कि विवाहिता की शादी चार साल पहले हुई थी. जिस कारण नियमानुसार एसडीएम की ओर से जांच की जाएगी. इसके बाद पति की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.