डूंगरपुर. कोरोना महामारी में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अब बैंक सेवा के साथ ही सामाजिक सेवा दायित्वों का निर्वहन भी कर रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़े कोविड-19 अस्पताल के लिए बैंक ने 200 पीपीई किट सौंपी. जो कोरोना महामारी में दिन-रात जुटे कोरोना वॉरियर्स के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेंगे.
बता दें कि एसबीआई फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कल्याण की गतिविधियो में सहयोग हेतु अंशदान किया जाता रहा है. इसी कड़ी में एसबीआई के सीएसआर एक्टिविटी के तहत जिला अस्पताल को सुरक्षा कवच के रूप में पीपीई किट प्रदान की गई है.
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बैंक के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विकट घड़ी में डॉक्टर और चिकित्साकर्मी दिन रात लोगों की सेवा में जुटे है. तो उनकी सुरक्षा भी सबसे जरूरी है, ताकि वे सुरक्षित रहेंगे तो अन्य लोगों को भी ठीक रख पाएंगे.
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, एसबीआई के उपमहाप्रबंधक उदयपुर दिनेश प्रताप सिंह तोमर, एस विजय कुमार, मोचीवाड़ा शाखा के ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र पाटीदार, क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश द्विवेदी मौजूद रहे. गौरतलब है कि एसबीआई की ओर से इससे पहले भी सेवा कार्यों के तहत वागदरी नेत्र चिकित्सालय को एक एम्बुलेंस प्रदान किया गया.