डूंगरपुर. जिले में तीन दिन पहले धंबोला थाना क्षेत्र के मेवडा में हुई दुर्घटना के बाद बस में आगजनी और पुलिस पर पथराव के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सर्वसमाज का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसपी ऑफिस पंहुचा.
वहीं इस दौरान सर्व समाज, ट्रांसपोर्ट यूनियन और करनी सेना के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा से मिले. समानता मंच के संयोजक दिग्विजयसिंह चुंडावत, भारतसिंह गुलाबपुरा, वल्लभराम पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, अनिल जैन सहित कई लोग मौजूद रहे.
वहीं ज्ञापन में बताया गया को 14 जून को मेवडा गांव में बस की टक्कर से 2 युवकों की मौत के बाद कुछ लोगो ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. असामाजिक तत्वों ने भावनाएं भड़काई ओर मौका पाकर दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगा दी.
इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन पर भी हमला किया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए. लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग भयभीत है. वही बस, जीप चालक भी डरे हुए है. जिस कारण घटना के बाद से वाहनों का संचालन बंद कर दिया है.
ज्ञापन में बस जलने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाते हुए आगजनी करने वालों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है. साथ ही 7 दिनों में कार्रवाई नही होने पर सर्वसमाज की ओर से चक्काजाम करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.