डूंगरपुर. डूंगरपुर एसीबी की टीम ने वरदा पंचायत की महिला सरपंच फुलवंती देवी को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया (Sarpanch arrested in bribe case by Dungarpur ACB) है. आरोपी सरपंच ने रिश्वत की राशि बिल पास करने की एवज में मांगी थी.
डूंगरपुर एसीबी के एएसपी माधोसिंह सोढा ने बताया की एक परिवादी ने 25 अप्रैल को एसीबी ब्यूरो आकर शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि वरदा पंचायत की सरपंच फुलवंती देवी एसबीएम योजना के अंतर्गत निर्मित सोखते गड्ढों के करीब 70 हजार रुपए के बकाया भुगतान को स्वीकृत करने की एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड कर रही है. जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान सरपंच ने 20 हजार की जगह पर 18 हजार रुपए की रिश्वत लेना तय किया.
पढ़ें: चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ, 15 हजार रुपए लेते धरा गया घूसखोर
एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन होने के बाद डूंगरपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को परिवादी को 18 हजार की रकम के साथ वरदा पंचायत कार्यालय भेजा. जहां पर परिवादी ने रिश्वत के 18 हजार सरपंच दिए. परिवादी का इशारा पाकर एसीबी की टीम ने पंचायत भवन में दबिश दी और सरपंच फुलवंती देवी को 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सोढा ने बताया की आरोपी सरपंच से पूछताछ के साथ उसके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी.