ETV Bharat / state

घटिया पेचवर्क पर भड़के नगरपालिका अध्यक्ष, AEN और ठेकेदार को लगाई फटकार - Sagwara Municipality President inspects Patchwork

डूंगरपुर की सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने नगर से गलियाकोट मार्ग के बीच चल रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण (Sagwara Municipality President inspects Patchwork) किया. वे पेचवर्क की घटिया क्वालिटी देख भड़क गए. उन्होंने मौके पर एईन और ठेकेदार को बुलवाया और जमकर फटकार लगाई.

Sagwara Municipality President inspects Patchwork
घटिया पेचवर्क देख भड़के नगरपालिका अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 5:05 PM IST

डूंगरपुर. सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने सागवाडा नगर से गलियाकोट तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया पेचवर्क का कार्य नजर आने पर खोडनिया भड़क गए (Sagwara Municipality President fumes over low quality Patchwork) और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को खूब सुनाई. उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा.

खोडनिया सागवाडा नगर में विकास कार्यो का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सागवाडा नगर से गलियाकोट मार्ग तक करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने पेच वर्क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई. खोडनिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश पाटीदार को मौके पर बुलवाया और पेचवर्क की जानकारी लेते हुए एईएन को घटिया पेचवर्क कार्य को दिखाया. खोडनिया ने पेचवर्क कार्य करवा रहे ठेकेदार व एईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता का पैसा है, किसी के जेब का नहीं. पालिका क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य चाहिए.

घटिया पेचवर्क पर भड़के नगरपालिका अध्यक्ष

पढ़ें: High Voltage Drama in Kota : समस्या बताने पर विधायक मदन दिलावर ने चुटकी बजाकर कराया चुप, भड़के जनप्रतिनिधि

उन्होंने चेतावनी देते हुए ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को कहा कि वे सागवाडा नगर में कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने फिर से पेचवर्क करने के निर्देश दिए. खोडनिया ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया.

डूंगरपुर. सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने सागवाडा नगर से गलियाकोट तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया पेचवर्क का कार्य नजर आने पर खोडनिया भड़क गए (Sagwara Municipality President fumes over low quality Patchwork) और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को खूब सुनाई. उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा.

खोडनिया सागवाडा नगर में विकास कार्यो का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सागवाडा नगर से गलियाकोट मार्ग तक करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने पेच वर्क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई. खोडनिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश पाटीदार को मौके पर बुलवाया और पेचवर्क की जानकारी लेते हुए एईएन को घटिया पेचवर्क कार्य को दिखाया. खोडनिया ने पेचवर्क कार्य करवा रहे ठेकेदार व एईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता का पैसा है, किसी के जेब का नहीं. पालिका क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य चाहिए.

घटिया पेचवर्क पर भड़के नगरपालिका अध्यक्ष

पढ़ें: High Voltage Drama in Kota : समस्या बताने पर विधायक मदन दिलावर ने चुटकी बजाकर कराया चुप, भड़के जनप्रतिनिधि

उन्होंने चेतावनी देते हुए ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को कहा कि वे सागवाडा नगर में कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने फिर से पेचवर्क करने के निर्देश दिए. खोडनिया ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Mar 10, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.